24 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

bhagalpur news.सबकी समृद्धि की कामना ही धर्म

सबकी समृद्धि की कामना ही धर्म है, जो हितकारी वचन नहीं सुनता, उसकी भी कोई नहीं सुनता. असावधानी ही रोग की मूल जड़ है. घबराने से नहीं, सामना करने से समस्या का समाधान निकलता है.

भागलपुर

सबकी समृद्धि की कामना ही धर्म है, जो हितकारी वचन नहीं सुनता, उसकी भी कोई नहीं सुनता. असावधानी ही रोग की मूल जड़ है. घबराने से नहीं, सामना करने से समस्या का समाधान निकलता है. उक्त बातें मुनिराज विशल्य सागर जी महाराज ने कही. मौका था श्री चंपापुर दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र में भगवान वासुपूज्य जयंती का. पूरी आस्था निष्ठा एवं परंपरागत उल्लास के साथ आयोजन हुआ. भगवान वासुपूज्य की विशाल मुंगे रंग की पद्मासन प्रतिमा का श्रद्धालुओं द्वारा 108 कलशो से महामस्तकाभिषेक किया गया. स्वर्ण कलश से निर्मल कुर्मावाला एवं रजत कलश से जय कुमार काला ने मस्तकाभिषेक किया. श्रद्धालुओं की जयधोष से सिद्ध क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. विश्व शांति धारा बड़ोदरा के भूपत राय गांधी एवं गुवाहाटी के मनोज सोगानी ने किया.

महाराज ने कहा कि भगवान वासुपूज्य का उपदेश है कि अविवेक ही असंयम है. ज्ञान अभ्यास से मन निर्मल होता है. भगवान वासुपूज्य की आरती अभिनंदन जैन, मुंबई, ऋषभ राज बेंगलुरु, विशाल शाह अहमदाबाद परिवार ने किया.

दूसरी ओर कोतवाली चौक स्थित श्री दिगंबर जैन मंदिर में भी वासुपूज्य जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान विधान, पूजन एवं भगवान वासुपूज्य को पालकी में विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गयी गयी. सिद्ध क्षेत्र मंत्री सुनील जैन ने सभी को वासुपूज्य जयंती की बधाई देते हुए कहा कि समय का सदुपयोग व्यक्ति को उपयोगी बना देता है. इस मौके पर कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, असम, महाराष्ट्र आदि से श्रद्धालु पधारे. विजय रारा, पदम पाटनी, सुमंत पाटनी, प्रकाश बड़जात्या, अशोक पाटनी, सरोज जैजानि, संजय गंगवाल, कमलेश पाटनी, अमित बड़जात्या, उत्तम पाटनी, आलोक जैन आदि का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें