एनडीए के होली मिलन समारोह में महिला गायिका के गाल पर 500 रुपये का नोट चिपकाने, फिर सार्वजनिक मंच से महिलाओं के लिए अश्लील गाना गाने का वीडियो वायरल होने बाद नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार के निर्देश पर नवगछिया थाना में जदयू विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. दूसरी ओर इस प्रकरण पर मंगलवार को महिला सशक्तिकरण को लेकर आयोजित कार्यशाला में बिहार के डीजीपी विनय कुमार कड़ा बयान दे चुके हैं. डीजीपी ने कहा था कि कहीं डांस हो रहा है और कहीं जाकर महिला के गाल में नोट सटा रहे हैं. यह कितनी भद्दी चीज है. खासकर, यह काम जनप्रतिनिधि की तरफ से किया जा रहा हो. ऐसे लोगों का खुलकर विरोध होना चाहिए. 55 साल की उम्र में जो नाच देख रहे हैं, उनके बच्चे बलात्कारी होंगे. डीजीपी के इस बयान के बाद गोपाल मंडल का बयान भी सामने आया है. बिहार विस में जब पत्रकारों ने विधायक से पूछा कि डीजीपी ने आपके खिलाफ बयान दिया है, तो उन्होंने कहा कि हम पर्दे पर कलाकार है, इसके बारे में मत पूछिए. हम बैठे थे, तो गायिका झुक गयी. हम 500 रुपये का नोट निकाल कर दे दिये. वह झुकी हुई थी, तो लगा कि उसके गाल पर नोट सटा दिये. चार-चार ठो माइक था, कौन गया, नहीं गया, पता नहीं. छैला बिहारी ही गाना गाये, तो हम डांस करने लगे. हम नहीं बोले हैं कुछ भी. गोपाल मंडल ने कहा कि गोपाल मंडल का वीडियो वायरल नहीं होगा, तो फिर किसका वीडियो वायरल होगा?
ऐसे लोगों को कार्यक्रम के दौरान ही थप्पड़ मारना चाहिए था : छैला बिहारी
इस मामले पर गायक सुनील छैला बिहारी का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल बयान में उन्होंने कहा है कि विधायक को इस तरह का अश्लील गाना गाने पर महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. ऐसे लोगों को कार्यक्रम के दौरान ही थप्पड़ मारना चाहिए था. छैला बिहारी ने कहा है कि हमें पता था कि गोपाल मंडल विवादित विधायक हैं. यह कार्यक्रम में कुछ न कुछ कारनामा करेंगे. इसलिए हमने कार्यक्रम का पूरा पैसा पहले ही ले लिया था. उन्होंने कहा है मुख्यमंत्री महिला सम्मान की बात करते हैं, तो उनको ऐसे विधायक पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. विधायक गोपाल मंडल ने कार्यक्रम के दौरान मुझे शराब के लिए ऑफर किया था. उन्होंने मुझसे कई बार पूछा कि इस ब्रांड का शराब पीजिएगा. उन्होंने कहा कि यदि लड़की लोग थोड़ा-थोड़ा पी लेगी, तो ज्यादा अच्छे से कमर लचकायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है