-राष्ट्र सेविका समिति दक्षिण बिहार की ओर से पथ संचलन व बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्र सेविका समिति के 90 वर्ष पूर्ण होने एवं विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्र सेविका समिति दक्षिण बिहार द्वारा पथ संचलन एवं बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आनंदराम ढांढानिया सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा ओझा ने की. उन्होंने कहा कि नारी को अपने भीतर की शक्तियों को पहचानने को कहा है. दक्षिण बिहार प्रांत की संपर्क प्रमुख बबीता मोदी ने कार्यक्रम में परिचय प्रस्ताव दिया. भागलपुर नगर सह कार्यवाहिका मधुमिता ने कार्यक्रम को संबोधित किया. मुख्य शिक्षिका के रूप में सेविका निवेदिता रही. कार्यक्रम में अंत तक सभी बहने पूरे जोश के साथ टिकी रही. समिति की अखिल भारतीय सह कार्यवाह सुनीता हाल्देकर ने कहा कि हम स्त्रियां अपने समाज की धुरी है. हम राष्ट्र निर्माण की शुरुआत अपने परिवार से अपने समाज से करती हैं. हम शक्ति संपन्न है, हम मां भवानी का प्रतिरूप हैं. हमें दिशाहीन विवेकहीन नहीं होना है. हमें एक नव भारत का निर्माण करना है जो पूर्व की भांति हर ओर से परिपूर्ण हो. हम देश हित में प्राण देने वाले ललनाओं की जननी हैं. एक स्त्री को अपने अस्तित्व का सम्मान करना चाहिए व अपना सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र निर्माण में लगाना चाहिए.
इसके उपरांत सभी बहनों में भामाशाह चौक से होते हुए,कोतवाली चौक, स्टेशन रोड वैरायटी चौक से होते हुए पुनः भामाशाह चौक तक पद संचलन किया .कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शालिनी जिला संपर्क प्रमुख कर रही थी. कार्यक्रम में श्वेता सिंह, सुप्रिया सिंह, कमला दीदी प्रांतकार्यवाहिका ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी