नगर परिषद क्षेत्र नवगछिया बाजार स्थित स्टेशन रोड पर बारिश से जल जमाव ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया. गुरुवार को हुई बारिश के बाद पूरी सड़क पानी में डूब गयी, जिससे दुकानदारों और राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. स्थानीय मनोज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से हर बार बारिश के बाद जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. उन्होंने कहा कि सड़क की एक ओर नवगछिया नगर परिषद की जमीन है, जबकि दूसरी ओर रेलवे की जमीन है, जिससे नाले के विस्तार या सुधार में तकनीकी अड़चन आती है. नवगछिया नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने बताया कि स्टेशन रोड में जल निकासी की व्यवस्था के लिए लगभग तीन माह पूर्व ही एक नाला का निर्माण कराया गया था. संभवतः किसी दुकानदार ने नाले का छेद बंद कर दिया है, जिससे वर्षा का पानी सड़क पर जमा हो गया. उन्होंने कहा कि यदि नाले के छेद को खोल दिया जाए तो जल जमाव की समस्या का समाधान संभव है. नगर परिषद की ओर से जल्द ही मौके पर जाकर जांच की जायेगी और आवश्यक कार्रवाई कर नाले की सफाई करवाई जाएगी, ताकि लोगों को राहत मिल सके. स्थानीय व्यापारियों ने भी जल जमाव को लेकर चिंता जतायी है और नगर परिषद से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि लगातार जलजमाव से न केवल व्यवसाय प्रभावित होता है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की आशंका बढ़ जाती है. नगर परिषद यदि समय रहते इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले मानसून में स्थिति और गंभीर हो सकती है.
खेत में काम कर रही महिला मजदूर की वज्रपात से मौत
सन्हौला फरीदमपुर बहियार में गुरुवार की वज्रपात की चपेट में आने से खेत में काम रही एक महिला मजदूर अमडंडा थाना क्षेत्र अनकित्ता गांव के मुन्नी राय की पुत्री प्रियंका देवी (28) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पर सन्हौला सीओ रजनीश चंद्र राय के निर्देश पर सन्हौला थाना पुलिस और अमडंडा थाना पुलिस दल बाल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच की व शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर प्रियंका देवी फरीदमपुर बहियार में भोली बट्टा की खेती करती थी. खेत में लगी गेहूं की फसल काट रही थी. अचानक वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. सन्हौला व्यापार मंडल अध्यक्ष चंदन कुमार व कई जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दे सरकार से मिलने वाली राहत देने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है