21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU. अतिथि शिक्षक 48 दिनों से सेवा अवधि विस्तार का कर रहे इंतजार

टीएमबीयू में अतिथि शिक्षक.

– संघ ने रजिस्ट्रार से मिलकर अविलंब सेवा अवधि विस्तार करने की मांग की टीएमबीयू में कार्यरत अतिथि शिक्षक 48 दिनों से सेवा अवधि विस्तार का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस दिशा में विवि प्रशासन की तरफ से ठोस पहल नहीं की जा रही है. ऐसे में अतिथि शिक्षकों में आक्रोश बढ़ रहा है. दरअसल, विवि ने 2024 के 26 अक्तूबर को विभिन्न विषयों में 32 अतिथि शिक्षकों की बहाली की है. उनका 11 माह का सेवा अवधि 23 सितंबर 2025 को पूरा हो गया है. नियमानुसार 26 अक्तूबर 2025 तक सेवा अवधि विस्तार किया जाना था, जो अबतक नहीं हो सका है.

इस बाबत सोमवार को टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ का एक शिष्टमंडल अध्यक्ष डॉ आनंद आजाद के नेतृत्व में रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्व से मुलाकात की. सेवा नवीकरण की मांग रखी.संघ के अध्यक्ष डॉ आजाद ने कहा कि 25 सितंबर 2025 को सेवा का 11 माह पूरा होने के बाद से ही वर्गाध्यापन से वंचित हैं. 26 अक्टूबर 2025 से ही उनकी सेवा का नवीकरण होना था. इसके लिए विश्वविद्यालय से कॉलेजों को पत्र भेज कर अतिथि शिक्षकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट मांगी गयी थी. कॉलेजों ने परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी विश्वविद्यालय को भेज दिया है. लेकिन उसके बावजूद 17 नवम्बर बीत जाने के बाद भी सेवा का नवीकरण नहीं हो पाया है, जो अत्यंत ही दुःखद है. उन्होंने बताया कि सेवा नवीकरण में विलंब होने से जहां एक ओर अतिथि शिक्षकों को क्षति हो रही है. दूसरी तरफ छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. ऐसे में अतिथि शिक्षक एवं छात्रहित को देखते हुए यथाशीघ्र अतिथि शिक्षकों का सेवा अवधि विस्तार किया जाये.

उधर, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि मामले में कुलपति को अवगत कराया जायेगा. हम उनसे बात कर जल्द से जल्द सेवा नवीकरण संबंधी कार्य के निष्पादन का प्रयास करेंगे. शिष्टमंडल में डॉ मयंक वत्स, डॉ मनोहर कुमार, डॉ विरेंद्र यादव, डॉ इबरार सन्नी, डॉ दीपक पोद्दार, डॉ प्रंजा कुमारी, डॉ रूपा झा, डॉ सरोज कुमार, डॉ. दिव्य ज्योति, डॉ प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel