17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news दरियापुर के ग्रामीण डेढ़ वर्ष से पेयजल संकट से परेशान, किया विरोध

शाहकुंड दरियापुर पंचायत वार्ड चार के इमली हाट के समीप पीएचइडी के मिनी जलापूर्ति से सैकड़ो घरों को डेढ़ वर्ष से पेयजल नसीब नहीं हो रहा है

शाहकुंड दरियापुर पंचायत वार्ड चार के इमली हाट के समीप पीएचइडी के मिनी जलापूर्ति से सैकड़ो घरों को डेढ़ वर्ष से पेयजल नसीब नहीं हो रहा है. पेयजल संकट से परेशान महिलाओं ने जलापूर्ति के समीप पीएचइडी के अधिकारियों की मनमाना रवैया के विरुद्ध विरोध जताया. ग्रामीण रौशन आरा, निशाद, परवीन, तरन्नुम, आरा अंजुम, आरा अबूल, कलाम मुस्तफा, समीद असलम ने कहा कि मिनी जलापूर्ति में पीएचइडी विभाग की ओर से घटिया दर्जे का मोटर लगाया गया, जो कुछ ही दिनों में जलकर बेकार हो गया. ग्रामीणों ने पीएचइडी के अधिकारियों से नया मोटर लगा पानी की सप्लाई शुरू करने की मांग की. क्षेत्रीय सांसद, विधायक व पीएचइडी के अधिकारियों से मांग की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. नाराज ग्रामीण चंदा इकट्ठा कर मोटर ठीक करा लगाया, लेकिन दो दिन में मोटर जल गया. ग्रामीणों का प्रयास बेकार साबित हुआ. ग्रामीणों ने पेयजल संकट से परेशान हो विरोध जताया. ग्रामीणों ने बताया कि पानी की समस्या डेढ़ वर्ष से है. रमजान के पवित्र महीना में पेयजल आपूर्ति बंद रहने से लोगों मे रोष है. ग्रामीणों ने बताया कि पीएचइडी के अधिकारियों से कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. ग्रामीणों ने पांच दिनों में पेयजल आपूर्ति शुरू नहीं होने पर हंगामा की चेतावनी दी है. बीडीओ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि सहायक अभियंता को पेयजल समस्या से अवगत कराया गया है. पानी की समस्या शीघ्र दूर की जायेगी.

दिलगौरी मोड़ पर गड्ढे से हो रही परेशानी

सुलतानगंज दिलगौरी मोड़ पर नाला निर्माण को खोदे गड्ढे से परेशानी हो रही है. नाले की गंदगी फैल रही है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि लगभग एक महीने पूर्व एनएच सड़क निर्माण कार्य करा रही कंपनी ने नाला बनाने के लिए गड्ढा खोदा था. नल जल योजना की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से गड्ढों में पानी जमा हो गया है. गड्ढों में पानी व कूड़ा-कचरा जमा होने से बदबू फैलने लगी है. स्थानीय दुकानदार अपने प्रयास से गड्ढे के ऊपर बांस का चचरी लगा कर आवाजाही कर रहे हैं. समस्या समाधान की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें