21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉमेडियन विजय आनंद और उनकी टीम को मिला मग्ध गौरव सम्मान

कॉमेडियन विजय आनंद और उनकी टीम को मिला मग्ध गौरव सम्मान

भागलपुर – मूल रूप से नवगछिया के रहने वाले कॉमेडियन सह यूट्यूबर विजय आनंद इंडिया वाले की पूरी टीम को राजगीर में आयोजित एक कार्यक्रम में मगध सम्मान से सम्मानित किया गया है. विजय आनंद की टीम के सदस्य अब्दुल चाचा, देव धमाका, रूबी कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, पूजा कुमारी ने संयुक्त रूप से राजगीर जा कर सम्मान प्राप्त किया है. जानकारी देते हुए कॉमेडियन विजय के बड़े भाई लोक गायक मिथुन महुआ ने बताया कि आजाद वेलफेयर सेंटर द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. जिसमें देश के कई चर्चित यूट्यूबर को सम्मानित किया गया है. बताया कि लोगों के प्यार की बदौलत विजय के प्रशंसकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले दिनों ही उसने सिल्वर बटन प्राप्त किया था. विजय की टीम के इस उपलब्धि पर नवगछिया के डॉ संदीप गुप्ता, क्रिएटर गुलशन कुमार, विनोद गुप्ता, प्रवीण भगत, सैनिक मनोहर लाल, जेम्स फाइटर, गौतम यादव, अशोक गुप्ता, दीपक कुमार, प्रेम आनंद, आयुष, राम सेवक भगत, घनश्याम कुमार, श्रीधर कुमार, अभय माही, सोबोद कुमार, निरंजन साह ने खुशी व्यक्त की है.

अब्दुल चाचा के साथ विजय की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं लोग

विजय और अब्दुल चाचा की जोड़ी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. अब्दुल चाचा तमाम वीडियो में एक भोले भाले किरदार में नजर आते हैं. कभी वे मशखरी करते दिखते हैं तो कभी आसानी से बेवकूफ बन जाते हैं. विजय और अब्दुल चाचा के बीच हंसाने और गुदगुदाने वाले संवाद भी लोगों को पंसद आते हैं. जबकि टीम के महिला सदस्यों रूबी, मीनाक्षी और पूजा की कॉमेडी भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. विजय की कॉमेडी की खासियत यह है कि लोग इसे पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. मिथुन ने कहा कि विजय कभी भी फूहड़ कॉमेडी नहीं करते हैं.

डाॅ. अशोक झा ने ईसीआरसी विवि में दिया व्याख्यान

भागलपुर. पीजी रसायन विज्ञान के शिक्षक एवं इंडियन केमिकल सोसायटी भागलपुर चैप्टर के अध्यक्ष अशोक कुमार झा ने जयपुर के ईसीआरसी विश्वविद्यालय में व्याख्यान दिया है. उन्होंने रसायन विज्ञान में उभरते रुझान विषय पर अपना व्याख्यान दिया है. यह आयोजन 19 से 21 दिसंबर तक संपन्न हुआ. व्याख्यान के बाद डॉ. झा को आयोजन मंडल द्वारा सम्मानित भी किया गया. डॉ. झा की इस उपलब्धि पर पीजी रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजकमल साहू, प्रो एमपी साह, डॉ रविंद्र कुमार, डाॅ. एएन सहाय, डाॅ. अनलकांत झा, जीबी कॉलेज की डाॅ. उषा शर्मा, प्रो बिंदेश्वरी सिंह ने उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel