सुलतानगंज नगर परिषद की सफाई एजेंसी से जुड़े एनजीओ सफाई कर्मियों की हड़ताल रविवार को भी जारी रहने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई. कचरा उठाव और सफाई कार्य ठप रहने के कारण कई इलाकों में कूड़ा सड़कों पर बिखरा नजर आया. दिनभर परेशानी झेलने के बाद शाम होते-होते हड़ताल समाप्त हुई और सफाई कर्मी पुनः काम पर लौट आए. रविवार को एनजीओ सफाई कर्मियों की हड़ताल पर रहने से नगर परिषद क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और सफाई कार्य प्रभावित रहा. जगह-जगह कचरे के ढेर लगने से लोगों को बदबू और गंदगी का सामना करना पड़ा. इस बीच हड़ताल पर बैठे सफाई कर्मी अपनी समस्याओं को लेकर सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल से उनके आवास पर मिले. विधायक ने सफाई कर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मोबाइल पर वार्ता की और शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया. इसके बाद नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि रविवार शाम एनजीओ सफाई कर्मियों के साथ वार्ता के बाद हड़ताल समाप्त हो गई है. शाम से ही सफाई कर्मी काम पर लौट आए हैं और सफाई व्यवस्था बहाल कर दी गई है. यात्री की सतर्कता और आरपीएफ की मुस्तैदी से सुरक्षित लौटा बैग सुलतानगंज. ट्रेन में यात्रा के दौरान एक यात्री का लैपटॉप रखा बैग ट्रेन में छूट गया, जिसे सुलतानगंज स्टेशन पर तैनात आरपीएफ ने बरामद कर सही पहचान के बाद यात्री को सुरक्षित लौटा दिया. इस मानवीय पहल से यात्री ने राहत की सांस ली. आरपीएफ के अनुसार डाउन पटना-दुमका ट्रेन की जनरल बोगी में सफर कर रहे मुंगेर निवासी यात्री रविराज जमालपुर स्टेशन पर उतर गए, लेकिन उनका लैपटॉप रखा बैग ट्रेन में ही छूट गया. स्टेशन से बाहर निकलने पर जब उन्हें अपने पास बैग नहीं मिला, तो वे परेशान हो गए और इसकी सूचना आरपीएफ जमालपुर को दी. जमालपुर आरपीएफ द्वारा तुरंत सुलतानगंज आरपीएफ को इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही सुलतानगंज आरपीएफ ने संबंधित बोगी की जांच कर बैग को सुरक्षित बरामद कर लिया. इसके बाद यात्री को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर सुलतानगंज पहुंचे यात्री ने बैग और उसमें रखे लैपटॉप की पहचान की, जिसके बाद आरपीएफ ने उन्हें सुरक्षित बैग सौंप दिया. आरपीएफ की तत्परता की यात्री एवं अन्य लोगों ने सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

