21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news मानक के अनुरूप हो एनएच-80 का निर्माण

शहर में एनएच-80 का निर्माण मानक के अनुरूप हो

कहलगांव शहर के बीचोबीच एनएच-80 के चल रहे निर्माण कार्य को लेकर नागरिक विकास समिति के बैनर तले शहर के गणमान्य लोगों व विभिन्न सामाजिक संगठनों व अन्य प्रबुद्ध लोगो की बैठक गंगुली पार्क में हुई. अध्यक्षता रणधीर चौधरी ने की. बैठक में कहलगांव नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे एनएच-80 निर्माण को लेकर सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि शहर में एनएच-80 का निर्माण मानक के अनुरूप हो.बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही समिति का एक प्रतिनिधि एसडीओ सहित डीएम से मिल कर कहलगांव की समस्या से अवगत करायेगा. नक्शा से पैमाइस करा कर एनएच-80 का निर्माण कराने का आग्रह करेगा. समिति के सदस्यों ने कहलगांव में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क को मानक के अनुरूप बनाने का निर्णय लिया.बैठक में शहर में बढ़ रहे सूखा नशा पर युवाओं-किशोरो में बढ़ते प्रचलन पर गहरी चिंता व्यक्त कर इस पर रोक लगाने पर भी विचार किया. कहलगांव एनएच किनारे बसे शहरी लोगो से आग्रह किया कि वह अपने आप खुद सड़क पर से अतिक्रमण हटा लें. ऐसा नहीं करने पर अतिक्रमण को हटवाया जायेगा. शहर की अन्य ज्वलंत मुद्दे पर भी उपस्थित लोगों ने विचार विमर्श किया. बैठक का संचालन मनीष पांडेय ने किया. बैठक में डाॅ पवन कुमार सिंह, डाॅ प्रेमशंकर सिंह, पवन कुमार चौधरी, डाॅ संतोष कुमार, श्याम चौधरी, बद्री प्रसाद मंडल, रामकुमार पाठक, देवकीनंदन शर्मा, नीतिन कुमार, पवन कुमार भारती, संजीव कुमार के अलावा काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.

हाइवा की चपेट में आया टोटो चालक, मायागंज रेफर

घोघा छोटी ओलपुरा गांव के पास एसएच-84 पर रविवार रात करीब 8:30 बजे अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल टोटो चालक की पहचान घोघा थाना क्षेत्र के जानीडीह के गौतम कुमार गोस्वामी के रूप में हुई है. सूचना पर 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को अनुमंडल अस्पताल, कहलगांव में भर्ती कराया. चिकित्सकों के अनुसार दुर्घटना में गौतम कुमार गोस्वामी का एक हाथ और एक पैर टूट गया है, जबकि सिर में गंभीर चोट आयी है. अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार टोटो चालक छोटी ओलपुरा गांव के पास एसएच-84 सड़क किनारे एक दुकान के समीप टोटो खड़ा कर सड़क पर खड़ा था, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने उसे ठोकर मार दी. दुर्घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel