महिला वेंडर ने कहा-बैंक ने निगम से मिलने की बात बताकर लौटा दिया
सप्ताह से परेशान शहर के विभिन्न क्षेत्रों की महिला स्ट्रीट वेंडर्स मंगलवार को नगर निगम कार्यालय पहुंची और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लोन की दूसरी किस्त के लिए हंगामा किया. उन्होंने सिटी मिशन मैनेजर पंकज कुमार का घेराव भी किया. महिला वेंडरों का आरोप था कि बैंकों द्वारा लोन की अगली किस्त जारी नहीं की जा रही है. जबकि, पहली किस्त के रूप में मिलने वाले लोन की राशि 10 हजार रुपये चुकता कर दिया गया है.इशाकचक की सुनिता देवी ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपये का लोन लिया था और इसे पूरी तरह चुकता कर दिया है. अब वह 25 हजार रुपये के लोन की पात्र हैं, लेकिन बैंक ने उन्हें यह कहते हुए लौटा दिया कि नगर निगम से स्वीकृति लेकर आयें. बरारी की निरुपा कुमार ने भी इसी तरह की परेशानी बतायी. उन्होंने कहा कि बैंक ने साफ कह दिया कि नगर निगम की स्वीकृति के बिना अगली किस्त नहीं मिलेगी. इसी तरह बरारी की काजल कुमारी, मंजू देवी और मुंदीचक की रेखा देवी ने भी बैंक के रवैये से अपनी पीड़ा व्यक्त की. बता दें कि यह योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए है और उन्हें कम ब्याज दर पर ऋण देती है और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देती है.
निगम ने दी स्वीकृति, अब बैंक को देना होगा लोन
सिटी मिशन मैनेजर पंकज कुमार ने महिला वेंडरों को आश्वस्त किया कि जिस भी स्ट्रीट वेंडर ने पहले लोन चुका दिया है, उनकी अगली किस्त के लिए नगर निगम से आवश्यक स्वीकृति जारी कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि अब संबंधित स्वीकृति पत्र बैंक में जमा कराये जाने पर लोन राशि निर्गत कर दी जायेगी. यदि कोई बैंक फिर भी लोन देने में अड़चन डालता है, तो निगम इसके लिए बात करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

