सुलतानगंज वासंतिक नवरात्र रविवार से शुरू हो रहा है. पूरे प्रखंड में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कलश स्थापना की तैयारी हो रही है. मसदी पीपरा, मोतीचक सहित कई स्थानों पर वासंतिक दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. पीपरा से वासंतिक दुर्गा पूजा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकली. गाजे-बाजा के साथ पवित्र उत्तर वाहिनी गंगा जल भर कर मंदिर प्रांगण पहुंची. कलश यात्रा में महिला, पुरुष व सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे. मंदिर के अध्यक्ष अंजनी सिन्हा ने बताया कि शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी. जो मंदिर प्रांगण पहुंची. रविवार को कलश स्थापना के साथ पूजा शुरू होगी. पांच अप्रैल को अष्टमी व छह को महानवमी है. नौ अप्रैल को प्रतिमा विसर्जन होगा. तीन दिनों 6, 7, 8 मार्च को नाटक का मंचन किया जायेगा. कमेटी के सारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ चल रहे थे. कलश यात्रा में शामिल महिला, पुरुष, युवक,युवती माता के भक्ति में लीन थे.कमेटी की ओर से तैयारी जोर-जोर से की जा रही है. रामनवमी पर शोभायात्रा निकालने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. छह अप्रैल को रामनवमी पर अजगैवीनाथ धाम युवा समिति की तरफ से भव्य और विशाल रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी की जा रही है. स्वप्निल झा ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर शहर में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. छह अप्रैल को दिन के दो बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी.
नप ने किया शौचालय का बंदोबस्ती
सुलतानगंज नगर परिषद क्षेत्र स्थित जहाज घाट शौचालय का बंदोबस्ती शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार अपने कार्यालय वैश्म में खुला डाक से किया. तीन डाक वक्ताओं ने भाग लिया. डाक वक्ता ललन यादव के उच्चतम बोली पर डाक समाप्त हुआ. डाक के दौरान वीडियो ग्राफी करायी गयी.बाखरपुर में भव्य कलशयात्रा, श्रद्धालुओं में उत्साह
पीरपैंती प्रखंड क्षेत्र के बाखरपुर में चैती दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा रामकृष्ण मंडल के नेतृत्व में निकाली गयी .कलश शोभायात्रा चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण से मिस्त्री टोला, बघुआ टोला, तांती टोला, सतन दास के घर होते अठनिया कुंवर टोला होकर पुरानी दुर्गा मंदिर प्रांगण में जलभरी कर तिवारी टोला होते पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंची .30 मार्च को वैदिक मंत्रोच्चारण से कर्मकांडी पंडित बम बाबा द्वारा कलश स्थापित किया जायेगा. शोभायात्रा में श्री कृष्ण यादव, कालानंद शर्मा, रामकृष्ण मंडल, केदार गोंड, त्रिभुवन पांडे, गायनाथ मंडल, बबलू पोद्दार सहित हजारों धर्मपरायण लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है