गोराडीह थाना क्षेत्र के नयाटोला नदियामा के रहने वाले दिव्यांग छोटू मंडल की अगवा कर हत्या के दो मुख्य अभियुक्तों ने सोमवार को कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. सीजेएम कोर्ट के समक्ष किये गये सरेंडर के बाद दोनों अभियुक्त अमित मंडल और संजीव मंडल को जेल भेज दिया गया. बता दें कि विगत 4 फरवरी 2024 को अपने गांव से रात के वक्त खाना खाकर निकले दिव्यांग छोटू मंडल का अपहरण हो गया था. अगले दिन छोटू मंडल का शव सन्हौला थाना क्षेत्र के नयाटोला गांव स्थित भुवनचक बहियार से बरामद हुआ था. मृतक के जबड़े को काट कर गला रेता गया था. वहीं चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले थे. उक्त मामले में मृतक की पत्नी प्रीति देवी के बयान पर गोराडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें विष्णुदेव मंडल के दो बेटे अमित मंडल और संजीव मंडल सहित गुड्डू मंडल, मुन्ना मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया था. मामले की जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि पुराने विवाद को लेकर घटना से कुछ दिन पहले ही अमित मंडल ने छोटू मंडल को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद लगातार गोराडीह पुलिस कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिसिया दबिश के बाद दोनों भाइयों ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. फाइनांस कर्मी से लूटकांड के अभियुक्त ने किया सरेंडर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोलाहू-भतौड़िया रोड पर विगत 17 जुलाई 2023 को अज्ञात अपराधियों ने सनाेखर के खजुरिया गांव निवासी फाइनांसकर्मी रूपेश कुमार के साथ लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. उक्त मामले में पुलिस की जांच में अज्ञात अपराधियों की पहचान की गयी. उक्त मामले में फरार चल रहे सोनी यादव ने सोमवार को सीजेएम कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया. सरेंडर के साथ अभियुक्त की ओर से जमानत याचिका दाखिल की गयी थी. जिसे खारिज करते हुए कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. नाथनगर में हुए निरंजन यादव हत्याकांड के अभियुक्त की जमानत याचिका खारिज नाथनगर थाना क्षेत्र में विगत 17 अप्रैल 2024 को प्रोपर्टी डीलर निरंजन यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उक्त मामले में पुलिस ने कांड के नामजद अभियुक्त राजीव रंजन राज उर्फ लड्डू साह को पुलिस ने विगत दिनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उक्त मामले में जेल में बंद अभियुक्त लड्डू साह की ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई की गयी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है