18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. दो सौ किलो गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार, स्कॉर्पियो जब्त

कदवा थाना की पुलिस ने दो सौ किलो गांजा के साथ दो अंतरजिला तस्करों को गिरफ्तार किया है

कदवा थाना की पुलिस ने दो सौ किलो गांजा के साथ दो अंतरजिला तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के कोलवारा निवासी संतोष कुमार व मधेपुरा जिला के फुलोत निवासी मंटू सिंह के रूप में की गई है. पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया है. कदवा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि मधेपुरा जिला से भारी मात्रा में गांजा लेकर एक स्कॉर्पियो बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ के रास्ते नवगछिया की ओर जाने वाली है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अवगत कराया और थाना चौक के समीप वाहन जांच अभियान शुरू किया. इस दौरान एक संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गश्ती वाहन की मदद से पीछा कर कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया. वाहन की तलाशी के दौरान दो सौ किलो गांजा बरामद करने के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गांजा और स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया.

इस संबंध में कदवा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें दोनों गिरफ्तार तस्करों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस दोनों आरोपितों से गांजा तस्करी के नेटवर्क की जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है. घटना की जानकारी मिलने पर नवगछिया के पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार कदवा थाना पहुंचे और पूरे मामले की समीक्षा की. एसपी ने बरामदगी और गिरफ्तारी की कार्रवाई की सराहना करते हुए तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel