दीक्षांत समारोह : आवेदकों को ऑनलाइन या ऑफ लाइन आवेदन की सुविधा
संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू में 48वें दीक्षांत समारोह को लेकर कई तरह की फर्जी सूचना सोशल मीडिया में वायरल है. जिससे छात्र और संबंधित लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बन रही है. इस संदर्भ में टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि आवेदकों को ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन की सुविधा दी गयी है. आवेदन के पश्चात किसी तरह का दस्तावेज विवि में जमा नहीं करना है. यदि इस तरह की सूचना वायरल हो रही है तो गलत है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए ऑनलाइन माध्यम से अब तक करीब 1400 से ज्यादा आवेदन आये हैं. जबकि ऑफलाइन माध्यम से भी 200 के करीब आवेदन जमा हुए हैं. उनका मिलान टीआर से करने का काम जारी है. उधर, सोमवार को समारोह को लेकर विभिन्न कमेटियों से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति के आदेश से अधिसूचना जारी की है. इसमें कई पूर्व कुलपतियों को भी आमंत्रित सदस्य के रूप में रखा गया है.शैक्षणिक सुधार के लिए आंदोलन करेगी विद्यार्थी परिषद
भागलपुर.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 19 फरवरी से टीएमबीयू में शैक्षणिक सुधार के लिए सात दिवसीय आंदोलन करेगी. उक्त आंदोलन में 17 जनवरी को हुई घटना पर विवि का कथित मौन, 17 जनवरी को घटित घटना पर विश्वविद्यालय का कथित मौन, पैट परीक्षा फिर से कराने, सभी वर्गों की छात्राओं का नियम के अनुसार मुफ्त नामांकन कराने आदि मुद्दों को शामिल किया जाएगा. आंदोलन के संदर्भ में मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

