नवगछिया यूरिया, डीएपी, पोटाश व अन्य रासायनिक खाद की कालाबाजारी नवगछिया क्षेत्र में जोरों पर है. रबी सीजन में मक्का व गेहूं की फसल में सिंचाई के बाद खाद की अत्यधिक जरूरत है, लेकिन समय पर उचित दर पर खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. किसानों को मजबूरी में निर्धारित मूल्य से कहीं अधिक दाम चुकाने पड़ रहे हैं. मक्का और गेहूं की फसल में इस समय पटवन के पश्चात यूरिया की सबसे अधिक मांग है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में देर से मक्का की बुआई करने वाले किसानों को डीएपी, पोटाश के साथ-साथ यूरिया की अतिरिक्त आवश्यकता पड़ रही है, लेकिन सरकारी दर पर खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान निजी दुकानों व बिचौलियों पर निर्भर हो गये हैं, जहां उनसे मनमाना मूल्य वसूला जा रहा है.
किसानों का आरोप है कि कई खाद विक्रेता यूरिया की किल्लत बता खाद छिपा कर रख रहे हैं और अधिक दाम मिलने पर बिक्री कर रहे हैं. कुछ जगहों पर खाद के साथ अन्य सामान खरीदने की शर्त रखी जा रही है. सरकारी दर पर मिलने वाला यूरिया खुले बाजार में 50 से 100 रुपये प्रति बोरी महंगे दामों पर बेचा जा रहा है, जबकि डीएपी और पोटाश की कीमतों में भारी अंतर देखा जा रहा है. प्रसादी मंडल, मनोज सिंह, शंभु सिंह सहित अन्य किसानों ने बताया कि समय पर खाद नहीं मिलने से फसल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. यदि सही मात्रा में खाद नहीं डाली गयी, तो उत्पादन घट सकता है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान होगा. पहले से ही बाढ़ और मौसम की मार झेल चुके किसानों के लिए यह स्थिति गंभीर बनती जा रही है. किसानों ने जिला प्रशासन और कृषि विभाग से मांग की है कि खाद की कालाबाजारी पर सख्त कार्रवाई की जाए. प्रखंड व पंचायत स्तर पर पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके. यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो आंदोलन का रास्ता अपनाने को वह मजबूर होंगे.
उर्वरक निगरानी समित की बैठक
बिहपुर प्रखंड कृषि कार्यालय बिहपुर में सोमवार को प्रखंडस्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई. बैठक में बिहपुर पूरब भाग दो के जिप मोइन राईन, बिहपुर पश्चिम भाग एक के जिप व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज व राजेश कुमार उपस्थित थे. संचालन बीएओ अमन निसार ने किया. बीएओ ने निर्धारित व उचित दर किसानाें को खाद उपलब्ध कराने के लिए खाद बिक्रेताओं को निर्देश दिया. उन्होंने खाद बिक्रेताओं से अपील की है कि वह अपने गांवों में किसानों को नैनो यूरिया व नैनो डीएपी से खेती करने को लेकर प्रेरित व जागरूक करने को कहा. प्रखंड कृषि समन्वयक मतिउर्रहमान, सुबोध कुमार पंडित व दीपक कुमार ने कहा कि निर्धारित दर से अधिक राशि लेने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी. बैठक में ब्रजेश चौधरी,कई पंचायतों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, कृषि सलाहकारों आदि समेत प्रखंड के लगभग सभी उर्वरक विक्रेता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

