सुलतानगंज बिस्कोमान भवन में नाले का पानी भरने से कर्मचारियों और प्रबंधन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भवन परिसर में पानी जमा होने से न केवल आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि अंदर बैठ कर कार्य करना मुश्किल हो गया है. बिस्कोमान प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि सड़क किनारे नगर परिषद का नाला लंबे समय से जाम पड़ा है. नाला जाम होने से उसका पानी ओवरफ्लो होकर बिस्कोमान भवन के अंदर प्रवेश कर गया है. कई स्थानों पर नाले में मिट्टी जाने से भर गया है.नाला बंद होने से जल निकासी पूरी तरह बाधित हो गयी है. उन्होंने कहा कि नाले की उड़ाही और सफाई को लेकर नगर परिषद को कई बार सूचना दी गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. फिलहाल गोदाम के अंदर मरम्मत का कार्य चल रहा है और खाद का स्टॉक अभी नहीं है. उन्होंने बताया कि 15 जनवरी तक खाद मंगाया जायेगा, लेकिन यदि जल जमाव की समस्या बनी रही, तो कार्य में और अधिक बाधा उत्पन्न हो सकती है. प्रबंधन ने नगर परिषद से जल्द नाले की सफाई कर जल जमाव की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है, ताकि भवन परिसर को राहत मिल सके और कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके.
सीएनजी टेंपो पलटा, आधा दर्जन यात्री घायल
सुलतानगंज घोरघट के समीप यात्रियों से भरा एक सीएनजी टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में टेंपो पर सवार सभी यात्री घायल हो गये, जिनमें आधा दर्जन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को परिजन तत्काल रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया. घायलों में मो कमाल, शेख खातून, खुर्शीदा बानो, रिजमा खातून, नशेरा खातून व खुर्शीदा बेगम शामिल हैं. सभी घायलों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. सभी यात्री थाना क्षेत्र के कोलगामा गांव के रहने वाले हैं, जो रिजर्व सीएनजी टेंपो से मुंगेर जा रहे थे. हादसे के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक संतुलन बिगड़ने से टेंपो पलट गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

