बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र एनएच- 31 पर सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक वृद्ध घायल हो गया. घायल की पहचान प्रखंड के धरमपुरत्ती पंचायत के वार्ड चार के स्वर्गीय महेंद्र चौधरी का पुत्र संजीव चौधरी(50) के रूप में की गयी. हादसे में संजीव चौधरी का दायां पैर टूट गया व उन्हें गंभीर चोटें आयी है. परिजन गोलू चौधरी ने बताया कि संजीव चौधरी प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह मड़वा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने घर से निकले थे. वह बाबा को जल चढ़ाने जा रहे थे. मड़वा महंत स्थान के पास नारायणपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने अचानक उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि संजीव चौधरी सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी और घायल को इलाज के लिए बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक जांच में चिकित्सकों ने पाया कि दायां पैर टूट चुका है. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया. परिजनों ने घायल को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया. झंडापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि हमें इस सड़क हादसे के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
अलाव से घर में लगी आग, सारा सामान राख
सन्हौला प्रखंड क्षेत्र के अमडंडा थाना क्षेत्र के रब्बीडीह गांव में ठंड से राहत पाने के लिए जलाये अलाव से फूस के घर में आग लग गयी. ग्रामीण फूलो देवी पति उपेंद्र मंडल का घर जलकर राख हो गया, घर का सारा सामान भी जल गया. अनाज, कपड़ा, बर्तन आदि जल गये. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. बोड़ा पाठकडीह पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने इस घटना पर अग्नि पीड़ित के प्रति सहानुभूति व्यक्त की और स्थानीय अधिकारी से पीड़ित के लिए मुआवजा की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

