Bihar Weather Alert: बिहार इस वक्त भीषण शीतलहर, घने कोहरे और कोल्ड-डे जैसी परिस्थितियों से जूझ रहा है. IMD पटना ने राज्य में मौसम चेतावनी को 3 जनवरी तक बढ़ा दिया है. नववर्ष की शुरुआत भी धूप के बिना होने की आशंका है. तापमान में मामूली बढ़ोतरी की संभावना जरूर जताई गई है, लेकिन कोहरे और ठंडी हवाओं से फिलहाल राहत के संकेत कमजोर हैं.
बिहार इस वक्त बर्फीली पछुआ हवाओं और घने कोहरे की दोहरी मार झेल रहा है. आलम यह है कि राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले एक हफ्ते से सूरज के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं. उत्तर से लेकर दक्षिण बिहार तक ‘कोल्ड डे’ की स्थिति बनी हुई है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है.
कोहरे की गिरफ्त में बिहार, धूप नदारद
पिछले 24 घंटों में बिहार के तापमान में कोई खास बदलाव दर्ज नहीं किया गया है. राज्य के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क है, लेकिन घना कोहरा और सर्द पछुआ हवाएं जनजीवन को प्रभावित कर रही हैं. पटना, नालंदा, गया, जहानाबाद, बक्सर और औरंगाबाद समेत कई जिलों में दृश्यता बेहद कम हो गई है. गया में तो दृश्यता घटकर 50 मीटर तक पहुंच गई, जिससे सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.
उत्तर से दक्षिण तक ठंड का असर
IMD के अनुसार पश्चिम चंपारण और सीतामढ़ी जैसे उत्तरी जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी है, जबकि कैमूर और रोहतास जैसे दक्षिण-पश्चिमी जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है. सीमांचल के पूर्णिया, अररिया, कटिहार और किशनगंज में तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर बिहार में बीते पखवाड़े से कोल्ड-डे जैसी स्थिति बनी हुई है, जहां दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिल रही.
राजगीर सबसे ठंडा, पटना भी कांपा
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान राजगीर में 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि शेखपुरा में अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा. पटना लगातार चौथे दिन कोल्ड-डे की चपेट में रहा, जहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर महज 2.1 डिग्री रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से 7.6 डिग्री कम 14.7 डिग्री और न्यूनतम 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जनजीवन पर असर, स्कूलों में छुट्टी बढ़ी
ठंड और शीतलहर का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है. प्रशासन ने कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी और कोचिंग संस्थानों की छुट्टी 2 जनवरी तक बढ़ा दी है. सुबह की शीतल फुहार और दिन में 6 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा ने कनकनी को और बढ़ा दिया है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार से सात दिनों तक राज्य में घना कोहरा और भीषण ठंड बनी रहेगी. 1 से 3 जनवरी के बीच उत्तर-मध्य, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार में घने कोहरे की आशंका है. 3 जनवरी के बाद ही मौसम में धीरे-धीरे सुधार और धूप निकलने की उम्मीद जताई जा रही है.
Also Read: बिहार में कंपकंपा देने वाली ठंड! अभी बना रहेगा कोल्ड-डे का प्रकोप, रबी फसलों पर संकट

