तिलकामांझी चौक के समीप बुधवार देर शाम स्कूटी सवार दो व्यक्तियों ने खुद को एयर फोर्स अधिकारी बता भागलपुर पुलिस की डीआइयू टीम के कर्मी के साथ मारपीट की. गाली गलौज करते हुए बुरा अंजाम भुगतने और वर्दी उतरवा देने की धमकी भी दी. मामले में डीआइयू के सिपाही अभिमन्यु कमार सिंह के लिखित आवेदन पर दो के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया गया है. जिसमें हत्या के प्रयास का भी आरोप लगाया गया है. मामले में पुलिस हिरासत में लिये गये दोनों अभियुक्तों को गुरुवार को बांड पर छोड़ देने की बात कही गयी. हिरासत में लिये गये दोनों इशाकचक स्थित नीलकंठ नगर कॉलाेनी है. नाम राजीव कुमार और गिरधर राय बताया है. मामले में सिपाही अभिमन्यु की ओर से तिलकामांझी थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि बुधवार को वह अपनी टीम के एसआइ सुशील राज और सिपाही गुलशन के साथ सरकारी कार्य को लेकर घोघा गये थे. लौटने के क्रम में बुधवार देर शाम उनकी गाड़ी को गलत दिशा से ओवरटेक कर रहे स्कूटी सवार दो व्यक्तियों को उन्होंने मना किया. इस बात पर स्कूटी से उतरकर दोनों अपशब्द कहने के साथ ही धमकी देने लगे. जब उन लोगों ने पुलिस से होने की होने की बात कही तो उन्होंने खुद को एयर फोर्स का अधिकारी बताया.कहा कि पुलिस में हो तो क्या कर लोगे. ऊंची पहुंच हाेने की बात कहते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी दी. इतना ही नहीं लाठी से उनके सिर पर वार करने का प्रयास किया. साथ में मौजूद एसआइ सुशील राज ने लाठी को पकड़ लिया. इसके बाद दोनों ने मिल कर उनका गला दबाने का प्रयास भी किया. इसके बाद तिलकामांझी थाना की पुलिस के सहयोग से उन्हें बचाया गया और दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित
जिला एथलेटिक्स संघ ने बीते दिनों पटना में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले जिले के खिलाड़ियों को गुरुवार को सम्मानित किया. संघ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में ओवरआल उप विजेता रही भागलपुर की टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जेड हसन, नसर आलम, फार्रूक आजम, शिशुपाल भारती, नीरज राय, प्रवीण झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है