कहलगांव प्रखंड के ट्रायसम भवन में बुधवार को मतदान केंद्र संख्या 159 से 212 तक के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कार्यक्रम तहत दिया गया. प्रशिक्षक अल्कमा राशिद ने प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को निर्वाचन प्रक्रिया, मतदाता सूची संधारण, मतदाता सत्यापन व सुधार संबंधी अद्यतन दिशा-निर्देशों से संबंधित विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. प्रशिक्षण को ईआरओ सह एसडीओ अशोक कुमार मंडल ने संबोधित किया. मौके पर बीडीओ राजीव रंजन व कार्यपालक दंडाधिकारी विमल कुमार सहित सभी बीएलओ उपस्थित थे.
सुलतानगंज में 84 आशा का होगा चयन, गाइडलाइन जारी
सुलतानगंज प्रखंड के मुखियाओं के बीच मंगलवार को आशा चयन को लेकर बैठक की गयी. बैठक में आशा के चयन की जानकारी देते हुए पंचायतवार रिक्ति व गाइडलाइन बताया गया. रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल ने बताया कि पूरे प्रखंड में 84 आशा का बहाली होगी. किस पंचायत में कितने का चयन करना है, इसकी जानकारी दी गयी. 31 मई तक चयन कर लिए जाने का निर्देश दिया गया है. बैठक में बीडीओ संजीव कुमार, अस्पताल प्रभारी डॉ कुंदन भाई पटेल, बीसीएम नलिन मौजूद थे.सांप डसने के बाद महिला ने उसे मार डाला, लेकर पहुंची अस्पताल
सर्पदंश से पीड़ित महिला ने सांप को मार कर पॉलिथीन में बंद कर उसे सुलतानगंज रेफरल अस्पताल लेकर पहुंच गयी. मामला थाना क्षेत्र के कासिमपुर का है. जहां महिला ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सांप के डसते ही उसे पकड़ कर मार डाला. मरे हुए सांप को पॉलिथीन में बंद कर अपने साथ लेकर रेफरल अस्पताल पहुंच गयी. पीड़ित महिला 30 वर्षीय खुशबू देवी का प्राथमिक उपचार डॉक्टर ने किया. बेहतर इलाज के लिए मायागंज, भागलपुर रेफर कर दिया.पुलिस ने चोरी गयी बाइक बरामद की
नवगछिया भवानीपुर थाना की पुलिस ने चोरी गयी बाइक बरामद की है. 10 मई को योगेन्द्र प्रसाद ने आवेदन दिया कि बीते शाम मधुरापुर सब्जी हाट में सब्जी खरीदने के दौरान उनकी बाइक को अज्ञात चोर चोरी कर लिया. भवानीपुर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने घटना के महज 48 घंटे में चोरी गयी बाइक को ग्राम बलहा से बरामद किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

