20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोघा में चार व एकचारी में दो घंटे भीषण जाम

एनएच-80 कहलगांव-घोघा और त्रिमूहान- एकचारी पथ पर रविवार को भीषण जाम लग गया

एनएच-80 कहलगांव-घोघा और त्रिमूहान- एकचारी पथ पर रविवार को भीषण जाम लग गया. घोघा में चार घंटा, तो कहलगांव में दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. कहलगांव शहर में रुक- रुक कर जाम लगने का सिलसिला जारी रहा. आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कहलगांव शहर में एनएच-80 पर फुटकर दुकानदारों के अतिक्रमण व दिन में नो एंट्री का पालन नहीं कर भारी वाहनों का शहर में दोनों ओर से प्रवेश होने और टेंपो- टोटो के बेतरतीब परिचालन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. एक बार जाम होने पर दो घंटे छुड़ाने में लग जाते हैं. एनएच-80 जाम से सहायक सड़क भी जाम की चपेट में आ जाती है. रविवार की रात लगभग दो बजे एनएच-80 घोघा बाजार के समीप पीपल पेड़ के पास निर्माणाधीन पुलिया में एक छर्री लदा ट्रक फंस गया. उक्त सड़क के जाम होने से एकचारी के पास ऐश डाइक के पास त्रिमुहान से लेकर एकचारी रेलवे स्टेशन तक भीषण जाम लगा रहा. जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. काली पूजा, दीपावली व छठ पर्व को लेकर बाजार में जरूरत के सामान की खरीदारी करने के लिए भीड़ जुट रही है. ऐसे में पर्व की खरीदारी करने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. घोघा में रविवार की सुबह पुलिया में फंसे ट्रक को खीच कर वाहर निकाल कर साइड करने के बाद परिचालन शुरू हो पाया. एकचारी रेलवे स्टेशन के जाम को रसलपुर थानाघ्यक्ष कन्हैया कुमार ने पुलिस बल को भेज कर हटवाया. उन्होंने बताया कि सड़क किनारे लगाने वाले छोटे वाहन चालकों को स्टैंड में अपने वाहनों को लगाने का आदेश दिया गया है. फुटकर दुकानदारों को भी जाम नही लगे, इसका ख्याल रखने की हिदायत दी गयी है.

देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

पुलिस ने शनिवार रात कथौनी के पास से पांच लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुजीत कुमार महमदपुर के रूप में हुयी है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें