28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news ट्रैक्टर ने टोटो को रौदा, दो की मौत पांच जख्मी, दो घंटे सड़क जाम

कजरैली राधानगर मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह नौ बजे दराधी गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे टोटो को रौद दिया.

सजौर थाना क्षेत्र कजरैली राधानगर मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह नौ बजे दराधी गांव के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने सामने से आ रहे टोटो को रौद दिया. टोटो पर सवार दरियापुर गांव के परमेश्वर ठाकुर उर्फ पुतुल (53) व बायपास थाना क्षेत्र बड़ी खुटहा गांव के गुरुदेव मंडल की पत्नी रीना देवी (45) की ट्रैक्टर से दब कर घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. ट्रैक्टर के नीचे दो घंटे तक दोनों मृतक पड़े रहे. स्थानीय लोगों के सहयोग से शव बाहर निकाला गया. दरियापुर के परमेश्वर ठाकुर का शव निकलते ही आक्रोशित परिजन व स्थानीय लोग सड़क पर शव रख जाम कर दिया. आक्रोशित परिजन ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई व सड़क पर तेज रफ्तार वाहन चलाने पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. टोटो कजरैली से राधानगर सजौर जा रहा था. दराधी गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. सूचना पर सजौर थानाध्यक्ष सूरज सिंह पहुंचे और तीनों घायलों को इलाज के लिए मायागंज भेजा. सड़क जाम की सूचना पर शाहकुंड, कजरैली, जगदीशपुर थाना की पुलिस पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाया. दो घंटे तक मुख्य सड़क पर आवागमन बंद रहा. दरियापुर के परमेश्वर ठाकुर अमरपुर से शादी समारोह से घर जा रहे थे. दूसरी मृतक रीना देवी बहन के पास जा रही थी. ट्रैक्टर की चपेट में टोटो के आने से पांच जख्मी ट्रैक्टर की चपेट में आने से टोटो सवार दरियापुर के परमेश्वर ठाकुर की पत्नी पूनम देवी, रसुल्ला गांव की द्रोपदी देवी, मुंगेर जिला खड़गपुर के पुट्टी झा, टोटो चालक राजा यादव और एक जख्मी हुआ है. टोटो चालक राजा यादव का इलाज प्राइवेट चिकित्सक के यहां चल रहा है. ट्रैक्टर बालू अनलोड कर वापस भागने के क्रम में हादसा होने की बात कही जा रही है. ट्रैक्टर का चालक फरार है. परमेश्वर ठाकुर नाई का काम करता था. उन्हें एक पुत्र और एक पुत्री है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. दरियापुर के पैक्स अध्यक्ष राजकुमार उर्फ राजू ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सहायता राशि दिलाने की मांग की. थानाध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के बयान पर आगे की कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें