10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट का करेंगे शिलान्यास

पीरपैंती पावर प्लांट का आज शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी.

कार्यक्रम में एमएलसी और विधायक से लेकर मंत्री तक की रहेगी उपस्थिति

पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट के निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सोमवार को 2400 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता वाले इस प्लांट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे. पीरपैंती में कार्यक्रम का समय दिन के 2.30 बजे निर्धारित किया गया है. उर्जा विभाग की ओर से आयोजित इस शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिर्फ ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे, केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी, राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, संतोष कुमार सिंह, सांसद अजय मंडल, एमएलसी एनके यादव, संजीव कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, पीरपैंती विधायक ललन कुमार, कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, भागलपुर विधायक अजीत शर्मा, बिहपुर विधायक कुमार शैलेंद्र, गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज, सुलतानगंज विधायक ललित नारायण मंडल एवं नाथनगर विधायक अशरफ सिद्दिकी की उपस्थिति रहेगी.

पीरपैंती

थर्मल पावर के लिए

रैयतों को मिला मुआवजा

पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट प्रोजेक्ट के लिए अधिग्रहीत जमीन के बदले स्थानीय रैयतों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया जारी है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 96 प्रतिशत रैयतों को राशि का भुगतान किया जा चुका है. शेष रैयतों के लिए भी राशि उपलब्ध है और भुगतान की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि 25 रैयतों की मुआवजा राशि जिला कोषागार को भेजी गयी थी. वहीं, 14 सितंबर को पांच और रैयतों के विपत्र कोषागार प्रेषित किये गये हैं. लाभुकों में कुंजबन्ना के शेख नफीर, प्रदीप कुमार वरनवाल, बीबी जहीदा, मो अब्दुल वाहीद और पहाड़पुर की बीबी मुमताज बेगम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel