22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News. किलकारी के मंच से देशप्रेम, त्याग और वीरता के भावों की प्रस्तुति

किलकारी में तीन दिवसीय बाल उत्सव का समापन.

– बरारी किलकारी बाल भवन में तीन दिवसीय बाल उत्सव का समापन बरारी स्थित किलकारी बिहार बाल भवन में तीन दिवसीय बाल उत्सव सोमवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन नाटक, मेहंदी, संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. किलकारी के बच्चों द्वारा तैयार की गयी मंजूषा कला, हस्तकला, चित्रकला एवं मूर्तिकला की प्रदर्शनी भी लगायी गयी. विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल 830 बच्चों ने भाग लिया. जबकि तीनों दिनों में कुल 1543 बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. नाटक प्रतियोगिता का विषय देशभक्ति रखा गया था. इसमें बच्चों ने अभिनय के माध्यम से देशप्रेम, त्याग और वीरता के भावों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. मेहंदी प्रतियोगिता में बच्चों ने सुंदर और आकर्षक डिजाइन का सृजन कर अपनी कला को नये अंदाज में प्रस्तुत किया. बच्चों ने राजस्थानी लोक नृत्य कालबेलिया, तबला विधा की अद्भुत प्रस्तुति, संगीत विधा के बच्चों द्वारा प्रस्तुत कव्वाली, निर्णायक मंडल के सदस्यों का सम्मान, कराटे विधा के छात्रों का आकर्षक डेमोंस्ट्रेशन, बाल केंद्र धरहरा के बच्चों का नाटक प्रस्तुत किया. इसके अलावा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. शुरुआत सितार विधा के बच्चों द्वारा किलकारी प्रार्थना से हुई. इसके बाद राग हिंडोल की मधुर प्रस्तुति ने वातावरण को सुरमय बना दिया. अंत में महाभारत पर आधारित नृत्य की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया. दर्शकों से खूब तालियां बटोरी. तीन दिनों तक चले प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को मोमेंटों व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये. मौके पर संजय कुमार झा, डॉ कुमार चैतन्य प्रकाश, राम जी, श्वेता भारती, बॉबी मिस्टर रोबो, मिथिलेश कुमार, शशिकांत सहित बड़ी संख्या में बच्चे, अभिभावक आदि मौजूद थे. इससे पहले प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज, ट्विंकल रानी, ऋषभ कुमार, जितेंद्र कुमार झा, निर्णायक मंडल के सदस्य राजेश कुमार झा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel