18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलकामांझी, कोतवाली व तातारपुर में बाइक चोरी के केस दर्ज

तिलकामांझी, कोतवाली व तातारपुर में बाइक चोरी के केस दर्ज

बाइक चोरी की घटनाओं के रोकथाम के लिए भागलपुर पुलिस की ओर से अपनाए जा रहे सभी हथकंडे विफल होते नजर आ रहे हैं. इसका सबूत है शहरी में प्रतिदिन दर्ज होने वाली वाहन चोरी की घटनाएं. मामले में तिलकामांझी, कोतवाली और तातारपुर थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के मामलों में केस दर्ज कराये गये हैं. गोराडीह के सतजोरी के रहने वाले आरके कुमार ने तिलकामांझी थाना में आवेदन देकर विगत 12 अक्तूबर को मेला देखने के दौरान चोरी हुई बाइक के मामले में केस दर्ज कराया है. उन्होंने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि मारवाड़ी पाठशाला स्थित पूजा पंडाल देखने के दौरान उन्होंने अपनी बाइक एक निजी क्लिनिक के बाहर लगाया था. रात करीब 11 बजे मेल देख कर लौटने के बाद उनकी बाइक वहां से गायब थी. गोराडीह के मुरहन के रहने वाले प्रभाष कुमार की बाइक विगत 9 अक्तूबर को सूजागंज सब्जी मंडी के पास से चोरी हो गयी थी. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाना में केस दर्ज कराया है. तातारपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम हाई स्कूल के सामने बुलेट शोरूम के बाहर से वहीं पर काम करने वाले जमुई निवासी आशुतोष कुमार सिंह की बाइक मंगलवार को चोरी हो गयी. उन्होंने तातारपुर थाना में दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि वह हर दिन की तरह सुबह 10 बजे शोरूम पहुंचे और बाइक शोरूम के बाहर लगा दिया. शाम करीब 7 बजे जब वह घर लौटने के लिए बाइक के पास गये तो वहां से बाइक गायब थी. इसके बाद उन्होंने थाना पहुंच कर आवेदन दिया. मामले में तातारपुर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें