छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष लालू यादव, उपाध्यक्ष आशीष राय व छात्र राजद के जिला प्रभारी प्रिंस कुमार शनिवार को जेल से बाहर आ गये.
छात्र राजद के विवि प्रवक्ता ने कहा कि न्यायालय पर पूरा भरोसा था, लेकिन विवि प्रशासन की मनमानी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. विवि के अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं की बातों को दबाकर, बरगलाकर सरकारी पद का दुरुपयोग करके विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचार का अड्डा नहीं बनने दिया जायेगा. कहा कि छात्र-छात्राओं की आवाज को दबाने वाले विवि प्रशासन के खिलाफ छात्र संगठनों का आंदोलन जारी रहेगा. कहा कि छात्र हितों को लेकर मजबूती से विवि में बात रखी जायेगी. बता दें कि दो दिन पहले एबीवीपी के कार्यकर्ता कुणाल पांडे व हैप्पी आनंद भी जेल से बाहर आये हैं. मालूम हो कि 25 अक्तूबर को एबीवीपी व छात्र राजद के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई थी, जिसके बाद उक्त छात्र नेता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

