27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर में भाजपा नेता ने जतायी हत्या की आशंका, ऑपरेशन सिंदूर पर फेसबुक पोस्ट किया तो मिली धमकी

बिहार के भागलपुर में एक भाजपा नेता ने फेसबुक पोस्ट करके अपनी हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है. ऑपरेशन सिंदूर पर फेसबुक पर पोस्ट करने पर धमकी मिलने का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ता ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं.

भारतीय सेना के द्वारा आतंकियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर निकाली गयी तिरंगा यात्रा को लेकर किए फेसबुक पोस्ट ने एक भाजपा नेता की मुसीबत बढ़ा दी है. भागलपुर के बीजेपी कार्यकर्ता मामून रशीद को धमकी मिल रही है. उन्होंने मारने-पीटने की धमकी मिलने की बात कहते हुए फेसबुक पर स्क्रीनशॉट लगाकर बताया है कि भाजपाई होने के कारण उनकी हत्या भी की जा सकती है.

भाजपा नेता ने हत्या की जतायी आशंका, फेसबुक के माध्यम से मिली धमकी

भागलपुर में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी मामून रशीद ने उस पोस्ट का स्क्रीनशॉट लगाया जिसमें उन्हें धमकी दी गयी. दरअसल, भाजपा नेता ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर हुई भाजपा तिरंगा यात्रा से जुड़ा एक पोस्ट लगाया था. जिसमें पीएम मोदी की भी तस्वीर थी. पोस्ट में मामून रशीद ने लिखा कि ‘सिंदूर की रक्षा, तिरंगे की शान- यही है नए भारत की पहचान.’ इस पोस्ट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

ALSO READ: तिरंगे में लिपटा आया बिहार का शहीद तो पूरी की गयी पत्नी की इच्छा, पति के हाथों से ही पानी पीने की थी जिद

Whatsapp Image 2025 05 22 At 12.49.24 Pm
भागलपुर में भाजपा नेता ने जतायी हत्या की आशंका, ऑपरेशन सिंदूर पर फेसबुक पोस्ट किया तो मिली धमकी 4

ऑपरेशन सिंदूर पर किया पोस्ट तो मिली धमकी

इसी पोस्ट पर मोहम्मद ताबिश इकबाल नाम के एक यूजर ने लिखा- ‘2014 से पहले भारत आन-बान-शान के लिए कुछ नहीं करता था. सीजफायर करके तिरंगा यात्रा निकलता था.’ जिसपर एक यूजर ममूर अहमद खान ने धमकी भरे लहजे में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा- ‘कभी एकबार मुलाकात हो जाए, राजनीति करना भूल जाएगा.’ मामूर अहमद खान ने अगले कमेंट में सारे भाजपाइयों को गद्दार भी बताया.’

Whatsapp Image 2025 05 22 At 12.50.45 Pm
भागलपुर में भाजपा नेता ने जतायी हत्या की आशंका, ऑपरेशन सिंदूर पर फेसबुक पोस्ट किया तो मिली धमकी 5

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel