22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलकामांझी चौक स्थित अपार्टमेंट में फ्लैट का ताला तोड़ उड़ाया लाखों का सामान

तिलकामांझी चौक स्थित अपार्टमेंट में फ्लैट का ताला तोड़ उड़ाया लाखों का सामान

तिलकामांझी चौक के समीप शिवम अपार्टमेंट में रहने वाले जयदीप घोष के फ्लैट में विगत 5 सितंबर को चोरी हो गयी. इस संबंध में पटना से लौटकर जयदीप घोष की ओर से बरारी थाना को सूचना दी गयी. मामले में दिये गये आवेदन के आधार पर बरारी थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत 1 सितंबर 2024 को वह अपनी नौकरी पर पटना चले गये थे. उसी दिन उनके फ्लैट में रहने वाला उनका साला सोमेन भी कोलकाता चला गया था. इसके बाद विगत 5 सितंबर को उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन कर जानकारी दी कि उनके फ्लैट के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और घर के भीतर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. उक्त सूचना के बाद वह भागलपुर पहुंचे. उन्होंने बरारी थाना को इसकी सूचना दी, जिस पर पुलिस ने भी आकर घटनास्थल की जांच की. घर में हुई चोरी का आकलन किया. जिसमें पाया कि उनके घर से चार जोड़ा सोने का कान का बाजी, तीन जोड़ा सोने का कंगन, पायल चांदी की चोरी हो गयी है. उन्हें आशंका है कि घटना 1 से 5 सितंबर 2024 के बीच की गयी है. मामले में बरारी पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. तिलकामांझी, बरारी, जोगसर व मोजाहिदपुर थाना में बाइक चोरी का केस दर्ज रजिस्ट्री ऑफिस में बतौर मुंशी प्रतिनियुक्त सजौर के फतेहपुर के रहने वाले राजेश कुमार की बाइक विगत 6 सितंबर को उनके कार्यालय परिसर के भीतर से चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. पीरपैंती के रहने वाले संजय कुमार ठाकुर की बाइक की बाइक बरारी क्षेत्र स्थित एक कोचिंग संस्थान के बाहर से चोरी हो गयी. उन्होंने बताया कि वह अपनी बाइक से 5 सितंबर को अपनी पुत्री को कोचिंग छोड़ने के लिए आये थे. खुद भी कोचिंग में चले गये. करीब एक घंटे बाद जब कोचिंग से बाहर निकले तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी. इस संबंध में उन्होंने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है. बरहपुरा के रहने वाले मो शहनवाज की बाइक तिलकामांझी के हटिया रोड स्थित उनके भाई की इलेक्ट्रिक दुकान के बाहर से विगत 7 सितंबर को दिन में चोरी हो गयी. इस संबंध में उन्होंने तिलकामांझी थाना में केस दर्ज कराया है. इधर मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना स्थित न्यू कॉलोनी के रहने वाले विपिन कुमार साह की बाइक उनके घर के बाहर से विगत 7 सितंबर को चोरी हो गयी. इस संबंध में मोजाहिदपुर थाना में केस दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें