नवगछिया घाट ठाकुरबाड़ी में चल रहे नौ दिवसीय रामकथा में कथा में चौथे दिन प्रयागराज से आये कथा वाचक स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने कहा कि यह दुनिया केवल दिखावा है. हमें सावधान रहने की जरूरत है. मन की बात सबको बताना नहीं चाहिए. पाप अपना छुपाना नहीं चाहिए. जो सामान्य रूप से सबका कल्याण करें, वही शंकर है. जिस कार्य में अभिमान हो वह परोपकार हो ही नहीं सकता. किसी के दुर्गुण को न देखें उसके गुण को देखें. रिक्त को भरने का जो काम करें वही राम है. सिर्फ दुनिया वाले को ही भगवान की जरूरत नहीं पड़ती. भगवान को भी दुनिया वालों की जरूरत पड़ती है. कथा के दौरान उन्होंने सखी री बांके बिहारी से हमारी लड़ गयी अखियां… तेरी अखियां है जादू भरी बिहारी में तो कब से खड़ी… जिधर ले चलोगे उधर मैं चलूंगा जहां, नाथ रखोगे वहीं पर रहूंगा आदि भजनों की प्रस्तुति देखकर राम भक्तों को खूब झुमाया. आयोजन में पंडित चंदन झा के आचर्यत्व में 21 विद्वानों ने नवाह परायण संगीतमय प्रातः आठ से दोपहर एक बजे तक किया जा रहा है. राम कथा के चौथे दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी. आयोजन को सफल बनाने में सचिव शिव जायसवाल, दिनेश सरार्फ, बनवारी पंसारी, सरवन केडिया, अशोक केडिया, किशन यादुका, संतोष यादुका, संतोष भगत, अनिल चिरानिया, अनिल भगत, विनीत खेमका, कैलाश अग्रवाल,विशाल चिरानिया,जुगनु भगत, दयाराम चौधरी, किशन चिरानियां, शंकर चिरानियां लगे हुए हैं.
रामकथा में भगवान राम के गुणों का बखान
पीरपैंती प्रखंड के पसाहीचक गांव में ग्रामीणों के सौजन्य से श्री श्री 108 मां बुढ़िया कली मंदिर पसाही चक के प्रांगण में सर्व धर्म समन्वय राम कथा परिवार के कथावाचक रामदास जी महाराज उर्फ बबलू बाबा ने रामकथा सुनाया. कार्यक्रम में आज राम-सीता जी का विवाह धूमधाम से संपन्न किया गया. आसपास के कई गांव के लोग कथा सुनने के लिए जुट रहे हैं. मनोकामना संस्कार मंडपम के निदेशक इंद्रजीत मिश्रा ने बताया कि सभी लोगों का अभूतपूर्व योगदान मिल रहा. कथा के व्यवस्थापक राजमोहन यादव, मंटू मिश्रा, सियाराम सिंह, गणेश सिंह, कौशल किशोर यादव, हिमालय यादव, पारान दास, हीरा यादव, सोनू यदुवंशी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

