23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदोबस्ती को लेकर टीम ने शुरू किया निरीक्षण

टीएमबीयू के खेती जमीन को नये सिरे से बंदोबस्ती किया जायेगा. इसे लेकर टीएमबीयू की पांच सदस्यीय टीम सोमवार को उन खेती जमीन का भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया है.

टीएमबीयू के खेती जमीन को नये सिरे से बंदोबस्ती किया जायेगा. इसे लेकर टीएमबीयू की पांच सदस्यीय टीम सोमवार को उन खेती जमीन का भौतिक सत्यापन शुरू कर दिया है. टीम ने विवि बाल निकेतन के नजदीक की खेती जमीन का निरीक्षण किया. जमीन को देख टीम के सदस्य भौचक रह गये. टीम के सदस्यों का कहना था कि जमीन पांच एकड़ से काफी ज्यादा है. इसका नये सिरे से नापी व घेराबंदी करायी जायेगी. टीम के सदस्य ने कहा कि जमीन की मापी के बाद सारा रिपोर्ट तैयार कर कुलपति को सौंपा जायेगा. कमेटी में शामिल प्रॉक्टर डॉ अर्चना साह, एफओ ब्रजकिशोर प्रसाद, डीओ अनिल कुमार व विवि इंजीनियर संजय कुमार है. प्रॉक्टर ने कहा कि नये सिरे से मापी नहीं होती है. ऐसे में जमीन का सही आंकलन करना मुश्किल है. निरीक्षण के क्रम अधिकारियों ने कई जगह विवि की अतिक्रमित भूमि को भी देखा है. इसकी जानकारी भी विवि के गार्ड से लिया. ————————- छात्राओं से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील एसएम कॉलेज में एनएसएस के बैनर तले सोमवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया. छात्राओं से अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की गयी. वहीं, एनएसएस वोलेंटियर्स ने छोटी खंजरपुर स्थित मकबरी मोहल्ला स्थित सभी घरों में तिरंगा वितरित किया. मौके पर डाॅ दीपक कुमार दिनकर ने एनएसएस स्वयंसेविकाओं से कहा की अपनी आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखने और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद रखने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम द्वारा जनमानस में प्रेरणा उत्पन्न करना है. इसके अलावा अंतर राष्ट्रीय यूथ दिवस के उपलक्ष्य में इंटेंसिफाइड कैंपेन के तहत एड्स जागरूकता पर विशेष अभियान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. वक्ताओं ने एड्स जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया. इस अवसर पर डाॅ हिमांशु शेखर, डाॅ पृथा बासु आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें