-दिसंबर के बाद अगर ग्रिल की चोरी हुई तो सुधार कराने में होगी परेशानी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
प्रभात खबर में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए स्मार्ट सिटी कंपनी ने आखिरकार सैंडिस कंपाउंड की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार को दुरुस्त करने का निर्णय लिया और काम भी शुरू करा दिया गया. दरअसल, चहारदीवारी से दर्जन से अधिक ब्लॉक के ग्रिल चोरी कर ली गयी है. पिछले कुछ समय से कंपाउंड के कुछ हिस्सों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ने की आशंका बनने लगी थी, खासकर चोरों द्वारा ग्रिल काटकर चोरी कर लिए जाने के बाद से यह स्थिति बन गयी थी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
पश्चिमी हिस्से में गंभीर थी स्थिति
सैंडिस कंपाउंड का पश्चिमी हिस्सा, जहां घना जंगल है, वहां स्थिति और भी गंभीर थी. चोरी के कारण बने खुले रास्तों से असामाजिक तत्वों के लिए अंदर आना और छिपना आसान हो गया था, जिससे परिसर की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया था.
सुंदरता को लगेगा झटका: ग्रिल की जगह बन रही ऊंची दीवार
सैंडिस कंपाउंड की सुरक्षा दीवार में ग्रिल की जगह ऊंची दीवार बना रही है. इससे कंपाउंड की पुरानी सुंदरता और खुलापन अब खत्म हो जायेगा. दरअसल, जब सौंदर्यीकरण की योजना बनी थी, तब इसकी चहारदीवारी में ग्रिल लगाने का प्रावधान किया गया था. इसका मुख्य कारण था कि ग्रिल के जरिये अंदर की हरियाली और सुंदरता बाहर से भी दिखायी दे.
दिसंबर के बाद चोरी हुई ग्रिल तो दीवार भी नहीं बनेगा
दिसंबर के बाद अगर चहारदीवारी के बाकी के हिस्से की ग्रिल अगर चोरी हुई, तो उस जगह पर दीवार भी नहीं बनेगा. दरअसल, ठेका एजेंसी के साथ करार दिसंबर में खत्म हो रहा है. तब स्मार्ट सिटी के पास न तो इसके लिए फंड होगा और न ही एजेंसी. अभी वह डिफेक्ट लैबलिटी पीरियड में रहने की वजह से दीवार भी बना दे रहा है. बार-बार चोरी की वारदात से आजिज आने के कारण ग्रिल नहीं लगाया, बल्कि दीवार का निर्माण करा रहा है.
काेट
सैंडिस कंपाउंड की खूबसूरती बाहर से भी दिखायी दे, इसके लिए चहारदीवारी में ग्रिल का प्रावधान किया गया था. लेकिन, चोरों द्वारा बार-बार ग्रिल काटकर चोरी कर ली जा रही है. एजेंसी परेशान है. इस वजह से दीवार खड़ी की जा रही है.
पंकज कुमार, पीआरओ
स्मार्ट सिटी कंपनी, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है