18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: सोमवार तक रक्शाडीह बस स्टैंड हो जायेगा तैयार, तीव्र गति से जारी है जनसुविधा का काम

रिक्साडीह बस स्टैंड का काम आज हो जायेगा पूरा.

– फोटो मनोजवरीय संवाददाता, भागलपुर

डिक्सन मोड़ से बिहार, झारखंड व कोलकाता खुलने वाली बसें अब रक्शाडीह से ही खुलेंगी. इसके लिए जगदीशपुर अंचल अधिकारी व कर्मी लगे हुए हैं. जिला के वरीय पदाधिकारी भी जिलाधिकारी के निर्देश पर इस कार्य पर नजर रख रहे हैं. रविवार को सवा 12 बजे जगदीशपुर अंचल के कर्मी रामरीगन कुमार काम करवा रहे थे. पेयजल के लिए बोरिंग को सही करा के उस जगह पर पांच टोटी वाला नल वाटर बूथ के साथ बनाया जा रहा है. उसमें प्लास्टर का काम तेजी से चल रहा है. सीटिंग चेयर भी लगाया गया है, उसके चारों ओर पेबर ब्लॉक लगाया गया है. चेयर के रंग रोगन का काम तेजी से चल रहा है. रामरीगन कुमार ने कहा कि काम तेजी से हो रहा है, सोमवार तक सभी कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा.

– जेसीबी व रोड रोलर से सड़क किया जा रहा समतल

लगभग पांच बीघा में में फैले बस स्टैंड को पिछले साल ही चालू किया गया था, लेकिन पूरी व्यवस्था नहीं होने के कारण चल नहीं पाया. पिछले साल जगह पर प्लाई ऐश से समतल किया गया था. बारिश होने से पूरी मिट्टी ठोस हो गयी है. बस के अंदर आने वाले व बाहर जाने वाले दोनों गेट उसके रास्ते में मिट्टी व ईट को उखाड़ कर जेसीबी व रोड रोलर के माध्यम से समतल किया जा रहा है.

– लगायी गयी 15 लाइट, तीन शीटर शौचालय का हो रहा निर्माण

बस स्टैंड के चारों ओर रोशनी के लिए 15 एलइडी लाइट लगायी गयी है. इससे पूरा स्टैंड रोशनी से लकदक हो गया है. महिला व पुरुष यात्रियों के लिए तीन सीट वाला शौचालय व स्नान करने के लिए स्नानागार का निर्माण कार्य किया जा रहा है. दोनों कार्यों को पूरा करने कुछ दिन लगेगा.

– हाईटेंशन तार को बड़े पोल पर लगाने की प्रक्रिया शुरू

बस स्टैंड के प्रवेश व मुख्य गेट के ऊपर से 11 हजार का हाईटेंशन बिजली तार गुजरा है. तार कम उंचाई पर है. उसे ऊपर कर लंबे बिजली के खंभे लगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. बिजली विभाग के कर्मी काम करने के लिए पहुंच चुके थे. वहीं यात्रियों की भी सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किये गये हैं.

– हमलोग जायेंगे, लेकिन वहां सुरक्षा की व्यवस्था हो

डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड के कई कर्मियों ने बताया कि हमलोग कही से बस चलाने के लिए तैयार हैं. रक्शाडीह में सुरक्षा की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए. रात को बस आयेगी, यात्री उतरेंगे, उनके लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए.

– अंतरराज्यीय बस स्टैंड की जमीन खाली, चर रही है भैंस

गोराडीह-जमसी मार्ग पर चिह्नित अंतरराज्यीय बस स्टैंड की जमीन खाली पड़ी है. इस जमीन पर रविवार को भैंस चरती देखी गयी. बगल में एक स्कूल भी है. अभी तक इस बस स्टैंड के लिए एक ईट भी जोड़ी नहीं गयी है. जाहिर है अभी इसे तैयार होने में काफी समय लगेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel