22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यावसायिक संगठनों के सहयोग व पुलिस प्रशासन के सक्रिय प्रयास से हुआ उद्भेदन

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की शनिवार को रौनक हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी अध्यक्ष अजीत कुमार जैन ने की.

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की शनिवार को रौनक हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी अध्यक्ष अजीत कुमार जैन ने की. कहा कि सभी व्यवसायिक संगठनों, व्यवसायियों के सहयोग और पुलिस प्रशासन के सक्रिय प्रयास से घटना का उद्भेदन हो सका. हम सभी संगठनों व पुलिस प्रशासन के प्रति आभार प्रकट करते हैं. सम्मानित सदस्य रामगोपाल पोद्दार ने कहा कि सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने फोन करके बताया कि रौनक हत्याकांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया है. महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने बताया कि पुलिस प्रशासन के सहयोग से दोषी पकड़े गये. हम व्यवसायियों के लिए संतोषजनक है. उपाध्यक्ष शरद सलारपुरिया ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता से की गयी जांच से व्यवसायियों में काफी विश्वास आया है. इस मौके पर सुमित जैन भी उपस्थित थे. विषहरी पूजा महासमिति के पदाधिकारियों ने की बैठक

केंद्रीय मनसा बिहुला-विषहरी पूजा महासमिति की ओर से पदाधिकारियों ने सभी पूजा स्थानों का भ्रमण किया. इस दौरान चंपानगर, ईश्वर नगर इशाकचक, भीखनपुर, खंजरपुर, जरलाही आदि पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ समस्या व समाधान पर चर्चा की. महासमिति के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार, महामंत्री शशि शंकर राय, संगठन महामंत्री शिवकुमार सिंह, पिंकी बागोरिया, मेला संचालन प्रभारी छंगुरी शर्मा, मंत्री रूपा रानी शाह, कार्यकारिणी सदस्य नंदनी देवी, कविता राय, नीलम देवी, रविरंजन ने नवगछिया स्थित सभी विषहरी मंदिरों का भी दौरा किया. वहीं दूसरी ओर भागलपुर के विभिन्न मंदिरों का उपाध्यक्ष दिनेश मंडल, श्यामल किशोर मिश्रा, कैलाश यादव, मंत्री नवीन कुमार चिंटू, राजीव शर्मा, बबलू भगत, गौतम वर्मा, योगेश नाथ पांडे, जयप्रकाश यादव, व्यास जगत नारायण सिंह, संदीप झा ने दक्षिणी एवं पश्चिमी क्षेत्र का दौरा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें