चुनाव से पहले जिन विकास योजनाओं के लिए नगर निगम ने निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली थी, उस पर अब तक काम शुरू नहीं हो सका है. चयनित संवेदकों द्वारा कार्य शुरू करने के लिए आवश्यक एकरारनामा दायर न करना वजह बताया जा रहा है. इस कारण कई परियोजनाएं लटकी हुईं हैं और जमीनी स्तर पर काम आगे नहीं बढ़ रहा है. बुधवार को नगर आयुक्त शुभम कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान इस स्थिति पर गंभीर आपत्ति जतायी और संबंधित संवेदकों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया. निर्देश के बाद गुरुवार को 67 संवेदकों को पहली नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर एकरारनामा करने का आदेश दिया है.
नोटिस में चेतावनी दी गयी है कि निर्धारित समय में दस्तावेज नहीं देने वालों को दूसरे और अंतिम नोटिस के बाद डिबार करने की कार्रवाई की जायेगी. सड़क निर्माण, नाला निर्माण और प्याऊ जैसी कई योजनाएं संवेदकों की देरी की भेंट चढ़ी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

