बरारी थाना क्षेत्र के छोटी खंजरपुर स्थित संतोष लॉज में शनिवार को देर शाम बांका की रहनेवाली एक 24 वर्षीय युवती ने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने युवती के ब्वॉय फ्रेंड पर आत्महत्या के लिए उकसाने, मारपीट करने और यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. इसके आधार पर बरारी थाने की पुलिस ने आरोपित ब्वाॅय फ्रेंड को हिरासत में लिया है. युवती का ब्वॉय फ्रेंड अरवल नगर थाना निवासी आदित्य शेखर उर्फ आदि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है. वह चौथे वर्ष का छात्र है. शनिवार को लॉज की अन्य छात्राओं को घटना की जानकारी तब मिली जब वे लोग रात्रि नौ बजे ट्यूशन पढ़ कर अपने लॉज पर पहुंची. छात्राओं ने आनन फानन में परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रात 1.30 बजे परिजनों की मौजूदगी में शव को फंदे से नीचे उतारा. युवती ने बेड पर एक बाल्टी को उल्टा रख कर ओढ़नी से पंखे के सहारे फंदा लगा और आत्महत्या कर ली. कमरे से युवती का मोबाइल बरामद किया गया. इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. रविवार को दोपहर बाद एक मेडिकल बोर्ड गठित कर युवती के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. दूसरी तरफ बरारी पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. बरारी थाने के थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करने और आवश्यक कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. परिजनों द्वारा बतायी गयी कहानी जानकारी मिली है कि एएनएम की पढ़ाई पूरी करने के बाद युवती अपने बहन के पास पटेलनगर में रह कर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. लॉज के जिस कमरे में युवती ने आत्महत्या की है, वह वहां नहीं रहती थी, बल्कि उसकी सहेलियां वहां पर रहती थी. बताया गया कि युवती की एक दोस्त बीमार है. वह घर गयी है. उसकी जांच रिपोर्ट लेने के लिए युवती भागलपुर आयी थी. अपने सहेली के कमरे में ही ठहरी थी. इधर परिजनों का आरोप है कि युवती के ब्वॉयफ्रेंड ने उसे षड्यंत्र के तहत बुलाया. परिजनों का आरोप है कि युवती को उसका ब्वॉयफ्रेंड बहला फुसला कर कई जगहों पर ले जाता था. उसके साथ मारपीट भी करता था. उसने शादी का झांसा दे कर यौन शोषण भी किया था. कई बार उसकी पुत्री पिटाई से जख्मी हो जाती थी. अभद्र फोटो और वीडियो का हवाला दे कर उसे सोशल मीडिया पर डालने की बात कह कर उसके साथ ब्लैकमेलिंग भी की जा रही थी. उसे ब्लैकमेल कर बुलाया जाता था और उसे बार-बार आत्महत्या के लिए उकसाया भी जाता था. परिजनों का कहना है कि उसकी पुत्री ने खुद उनलोगों को इस बात की जानकारी दी थी. परिजनों ने बताया कि उनलोगों ने आरोपित लड़के को समझाया लेकिन उसने लड़की को बर्बाद कर देने की धमकी दी. परिजनों का आरोप है कि युवती को योजनाबद्ध तरीके से बुला कर हत्या करवा दी गयी. सामने आया एक फोटो जिसमें लिखा है…आज से मैं तुम्हारे जिंदगी का मरीज बनना चाहता हूं इस घटना के क्रम में एक तस्वीर सामने आयी है, जिसमें युवक और युवती एक साथ दिख रहे हैं. इस तस्वीर में पांच फरवरी 2023 की तारीख है. तस्वीर में अंग्रेजी में लिखा है कि (From 5 Feb 2023 I Want to be Patient of Your Heart for the Rest of Life) मैं तुम्हारे दिल का मरीज बनना चाहता हूं, ज़िंदगी भर के लिए. युवती के प्रेम प्रसंग के बारे में उसके सहेलियों को भी जानकारी थी. उसकी सहेलियों ने बताया कि इन दिनों वह काफी तनाव में रहा करती थी. बताया गया कि घटना के बाद ही युवती का ब्वॉयफ्रेंड लॉज पहुंच गया था. यहीं से उसे पुलिस ने हिरासत में लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है