जिला स्थापना दिवस चार मई को मनाया जायेगा. लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता के कारण इसे व्यापक रूप से नहीं मनाया जा सकेगा. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि धूमधाम से जिला स्थापना दिवस नहीं मनेगा. लेकिन यह दिवस सेलिब्रेट करेंगे. वर्ष 2018 में तत्कालीन जिलाधिकारी ने अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस की तिथि निर्धारित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया था. इसमें अनुमंडल पदाधिकारी को सदस्य सचिव और आयुक्त कार्यालय स्थित क्षेत्रीय अभिलेखागार के पुराभिलेखापाल सहित सुंदरवती महिला कालेज के इतिहास विभाग के शिक्षक प्रो रमन सिन्हा को समिति का सदस्य बनाया गया था. बैठक में डॉ सिन्हा ने स्थापना दिवस से संबंधित कई साक्ष्य प्रस्तुत किये. उनके द्वारा बताया गया कि चार मई 1773 को मिस्टर जेम्स बर्टन द्वारा राजमहल व भागलपुर के कलेक्टर का पद ग्रहण किया गया था. इसकी पुष्टि जिलाधिकारी कार्यालय में लगी नाम पट्टिका से भी होती है. लिहाजा समिति द्वारा चार मई को ही भागलपुर जिला का स्थापना दिवस माने जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. 6.12.2018 को आयोजित कमेटी की बैठक की कार्यवाही में उक्त बातों का उल्लेख है. इस प्रस्ताव को मुख्यालय भेजा गया, जहां से जिला स्थापना दिवस चार मई तय हुआ, जो इस बार पहली बार धूमधाम से मनाया जाता, पर आचार संहिता लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है