7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. अस्पताल की जर्जर दीवार से सड़क तक के सवाल उठे

सुलतानगंज के महिला अस्पताल के जर्जर दीवार को हटाने की मांग कई बार की गयी, लेकिन अब तक पहल नहीं हुई

सुलतानगंज के महिला अस्पताल के जर्जर दीवार को हटाने की मांग कई बार की गयी, लेकिन अब तक पहल नहीं हुई. नगर परिषद सुलतानगंज के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने शहर से जुड़े कई गंभीर समस्याओं को शुक्रवार को भागलपुर में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में प्रमुखता से उठाया. उन्होंने सांसद सह दिशा अध्यक्ष को एक अनुरोध पत्र सौंपते हुए सुलतानगंज क्षेत्र के विकास से जुड़े आठ महत्वपूर्ण मांगें रखीं. मुख्य पार्षद ने बताया कि महिला अस्पताल गली स्थित अस्पताल परिसर की जर्जर दीवार कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है. उन्होंने पुरानी दीवार को हटाकर नई दीवार के निर्माण की मांग की. उन्होंने श्रीमती पार्वती देवी मुरारका बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय की बदहाल स्थिति का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षों से प्लस टू में एक भी शिक्षक पदस्थापित नहीं है. वहीं कक्षा 9 और 10 में गणित, संस्कृत एवं कंप्यूटर शिक्षक भी कार्यरत नहीं हैं. मार्च 2021 से आदेशपाल का पद रिक्त है. 530 छात्राओं वाले इस विद्यालय में शौचालय की संख्या अपर्याप्त है. विद्यालय में अतिरिक्त कक्ष एवं शौचालय निर्माण की मांग की गई है. वहीं आदर्श मध्य विद्यालय के छात्रावास भवन को जर्जर बताते हुए कहा कि यह उपयोग के लायक नहीं है. विद्यालय में कुल 465 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. कक्षा कक्ष की कमी को देखते हुए छात्रावास भवन को तोड़कर नया भवन निर्माण करने की मांग रखी गई. मुख्य पार्षद ने वार्ड संख्या 25 में उपलब्ध सरकारी जमीन (खाता-खसरा युक्त) पर सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की. वहीं वार्ड संख्या 28 में पीएमजीएसवाई योजना के तहत तरैटा से महारानी स्थान तक बनी 2.750 किलोमीटर सड़क की हालत खराब होने की ओर ध्यान दिलाया गया. सड़क अनुरक्षण अवधि 11 दिसंबर 2026 तक है, बावजूद इसके संवेदक की लापरवाही से सड़क जर्जर हो चुकी है. फुटपाथ विक्रेताओं पर हो रहे प्रताड़ना पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अनुरोध किया गया है. इसके अलावा बुडको द्वारा निर्माणाधीन विद्युत शवदाह गृह का कार्य विगत छह माह से शिथिल रहने पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने की मांग की गई. साथ ही एनएच-80 के किनारे जिला पूर्ति पाइप को सड़क के ऊपर बिछाए जाने से आए दिन पाइप टूटने, जलापूर्ति बाधित होने और आवागमन में परेशानी की शिकायत की गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel