कहलगांव कलगीगंज गांव में चल रहे कलगीगंज प्रीमियर लीग केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच हुआ. पहला मैच राजपाल इलेवन व राय इलेवन टीम के बीच हुआ. राजपाल इलेवन टीम एक रन से विजयी हुई. टॉस राय इलेवन टीम ने जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी कर राजपाल टीम ने निर्धारित 10 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 197 रन बनायी. जवाब में राय इलेवन की टीम छह विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रियांशु कुशवाहा को दिया गया. दूसरा मैच सेमीफाइनल मैच तहलका इलेवन एवं रवि इलेवन टीम के बीच हुआ. तहलका टीम ने रवि इलेवन टीम को 21 रनों से हरा कर फाइनल में पहुंच गयी. रवि इलेवन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. तहलका टीम ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनायी. जवाब में रवि इलेवन टीम आठ विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना पायी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शुभम कुमार को दिया गया. निर्णायक में सानू पासवान एवं आलोक राज थे.
पेनाल्टी शूटआउट में भुवालपुर की टीम 2-0 से विजयी
कहलगांव प्रखंड के ग्राम देवरी महेशपुर में चैती दुर्गा पूजा पर गांव के राजकीय बुनियादी विद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर एसएफसी लैलख और शांति फुटबॉल क्लब भुवालपुर के बीच फाइनल मैच हुआ. पेनाल्टी शूटआउट में भुवालपुर की टीम 2-0 से विजयी विजयी हुई. मौके पर सांसद अजय कुमार मंडल, गौरी शंकर सिंह उर्फ कन्हाई मंडल, जनार्दन आजाद, चांदनी देवी, रानी देवी, रेखा देवी उपस्थित थी.उमावि बहत्तरा राघोपुर में पीएम श्री योजना का शुभारंभ
शिक्षा विभाग की ओर से पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया) योजना के चयनित उच्च माध्यमिक विद्यालय बहत्तरा, राघोपुर में पीएम श्री योजना का सोमवार से शुभारंभ हुआ. प्राचार्य ज्ञानानंद झा ने बताया कि उक्त योजना के तहत मवि बहत्तरा के एचएम राकेश रंजन रविदास ने कक्षा छह से आठ तक के 201 छात्र-छात्राओं और दो शिक्षक, अर्चना वर्मा और चंद्रशेखर कुमार का समायोजन के लिए ब्यौरा उमावि बहत्तरा राघोपुर को उपलब्ध कराया गया है. सोमवार से विद्यालय में पीएम श्री योजना का शुभारंभ कर दिया गया. अब हमारे विद्यालय में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होगी. उक्त योजना का मुख्य मकसद है नयी शिक्षा नीति-2020 के तहत बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध कराना है. इसके तहत स्मार्ट क्लास, समेकित विज्ञान लैब की सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है