22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घने कोहरे से सड़कें बनीं जानलेवा, ग्रेटर नोएडा में मल्टी व्हीकल एक्सीडेंट, देखें Video

Road Accident in Greater Noida: घने कोहरे के कारण ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर मल्टी व्हीकल एक्सीडेंट हुआ. कई गाड़ियां टकराईं, लंबा जाम लग गया. देखें हादसे का वीडियो.

Road Accident in Greater Noida: दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. कोहरे के चलते सड़क हादसों की संख्या बढ़ गई है. ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा हादसा हो गया, जहां एक दर्जन से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए. हादसे में कई वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कई लोग मामूली रूप से घायल हुए.

हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम

हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस और टोल मैनेजमेंट की टीम क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने में जुटी रही. दादरी थाना क्षेत्र के चक्रसैनपुर के पास हुए इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की.

इसी तरह अमरोहा जिले में भी कोहरे का कहर देखने को मिला. गजरौला कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर शाहबाजपुर डोर गांव के पास आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के कारण नेशनल हाईवे-9 पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुलवाया। पुलिस के अनुसार घना कोहरा और कम दृश्यता हादसे की मुख्य वजह रही.

ग्रेटर नोएडा में हुई जबरदस्त टक्कर

वहीं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे पर भी कारों और ट्रकों के बीच टक्कर हुई. यह 6 लेन का एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश और हरियाणा से होकर गुजरता है. हादसे की तस्वीरों में एक सफेद कार डिवाइडर पर चढ़ी हुई दिखाई दे रही है, जिसका बोनट बुरी तरह क्षतिग्रस्त है. पास ही एक ट्रक खड़ा है, जबकि एक अन्य कार ट्रक के नीचे फंसी हुई नजर आ रही है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel