9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News शहर में शुरू हुई टोटो स्टैंड बनाने की तैयारी, नियम का उल्लंघन करनेवालों पर ऑन स्पॉट कानूनी कार्रवाई

यातायात व्यवस्था सुधारने की कवायद शुरू.

-नगर आयुक्त के साथ सिटी एसपी समन्वय स्थापित कर स्थल चिह्नित करने की बन रही है कार्ययोजनाजाम से निजात की कवायद….संजीव झा, भागलपुर

जाम की बड़ी समस्या झेल रहे शहर में ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर कई नयी प्रशासनिक व्यवस्था लागू होनेवाली है. इसकी कुछ तैयारी तो पूरी हो चुकी है, कुछ पर लगातार काम जारी है. इसी के तहत एक बार फिर भागलपुर शहर में टोटो स्टैंड बनाने की तैयारी शुरू की गयी है. नगर आयुक्त के साथ समन्वय स्थापित कर सिटी एसपी टोटो स्टैंड स्थल चिह्नित करने को लेकर कार्ययोजना बना रहे हैं. इस बात की जानकारी सिटी एसपी ने जिलाधिकारी को दी है. टोटो स्टैंड इसलिए बनाया जा रहा है कि यत्र-तत्र टोटो के रुकने के कारण जाम की समस्या गंभीर हो जाती है. जो नयी व्यवस्था होने जा रही है, उसके तहत नियम का उल्लंघन करनेवालों पर ऑन स्पॉट कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं शहर में बीते कुछ दिनों से अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है.

टोटो के अवैध ठहराव पर अब लगेगा फाइन

जीरो माइल चौक के पास अधिक संख्या में टोटो का ठहराव हो रहा है. इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. यातायात डीएसपी को डीएम ने निर्देशित किया है कि वाहनों के ऐसे अवैध स्थलों को चिह्नित करें. वहां औचक निरीक्षण करें और वाहनों से दंड वसूली के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी करें. ऐसा नहीं करने पर किसी प्रकार की समस्या हुई, तो जवाबदेही निर्धारित कर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है.

सबौर चौक के पास वाहनों के अवैध ठहराव पर होगी कार्रवाई

सबौर चौक के पास वाहनों का अवैध रूप से ठहराव हो रहा है. इससे जिला परिवहन पदाधिकारी और नगर आयुक्त भी अवगत हो चुके हैं. इस स्थल का अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा है. इसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम व विभागीय निर्देशों के तहत कार्रवाई करने की प्रशासनिक तैयारी हो चुकी है, ताकि सबौर रोड पर वाहनों का परिचालन बाधित नहीं हो. इस बाबत डीटीओ व ट्रैफिक डीएसपी को निर्देशित किया गया है.

आइ ट्रिपल सी में प्रतिनियुक्त होंगे कर्मी, रखेंगे चौराहों व पुल पर ध्यान

विक्रमशिला पुल पर प्रतितियुक्त पुलिस बल ड्यूटी कर रहे हैं या नहीं, अब इसकी निगरानी होगी. विक्रमशिला पुल सहित अन्य महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर यातायात-व्यस्था पर लगातार निगरानी रखने के लिए आइ ट्रिपल सी में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति होगी. इसकी जिम्मेदारी सिटी एसपी निभायेंगे.

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के खिलाफ चलेगा दैनिक अभियान

यातायात व्यवस्था के लिए शहरी क्षेत्र में दैनिक रूप से अभियान चलाया जायेगा. नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध जब्ती व अन्य विधिक कार्रवाई किये जाने की कार्ययोजना बनायी गयी है.

लोहिया पुल पर टोटो परिचालन होगा वनवे

लोहिया पुल के पास पुलिस बलों को स्टैटिक रूप से प्रतिनियुक्त किया जायेगा. यहां टोटो के परिचालन की वन-वे व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए कार्ययोजना बनायी जा रही है.

तिलकामांझी चौक पर होंगे कुछ नये कार्य

तिलकामांझी चौक से हटिया रोड की मरम्मत की जरूरत है, ताकि इस पर वाहनों का आवागमन निर्बाध रूप से हो सके. इसकी जिम्मेदारी नगर आयुक्त को मिली है. वहीं हवाई अड्डा की ओर से आने वाले टोटो को तिलकामांझी चौक के बगल वाले पथ से हटिया रोड होते हुए सैंडिस कंपाउंड की ओर परिचालन की व्यवस्था होगी. इसके लिए जरूरी स्थान पर बोर्ड लगाकर या दीवार पर ””””टोटो एक्सक्लूसिव लेन”””” से संबंधित पेंटिंग कराया जायेगा. साथ ही तिलकामांझी चौक पर अवैध होर्डिंग हटाया जायेगा. यहां नगर निगम से संबंधित होर्डिंग लगाया जायेगा.

कल से रिक्साडीह बस स्टैंड से परिचालन

बाइपास व बौंसी रोड के क्रॉसिंग स्थल के समीप रिक्साडीह में अस्थायी रूप से बस स्टैंड का परिचालन 14 दिसंबर से होगा. डीटीओ को निर्देशित किया गया है कि सभी संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए 13 दिसंबर तक सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे. पूरी व्यवस्था पर डीडीसी लीड करेंगे.

जाह्नवी चौक पर लगेगी ट्रॉली

नवगछिया एसडीओ व यातायात प्रभारी के अनुसार नवगछिया क्षेत्र में वर्तमान में यातायात की स्थिति सामान्य है. सिर्फ जाह्नवी चौक पर समस्या होती है. यहां ट्रॉली की व्यवस्था की जायेगी, ताकि एक कतार में वाहनों का परिचालन हो सके.

एनएच किनारे से दुकानों व लाइन होटलों को किया जायेगा स्थानांतरित

भागलपुर शहर के पास एनएच की दोनों तरफ दुकानें, लाइन होटल और ढाबा होने के कारण वाहन सड़क पर लगा दिया जाता है, इससे कभी-कभी जाम की समस्या होती है. वाहनों के ठहराव के लिए पर्याप्त स्थान वाले क्षेत्र में ही इन दुकानों व होटलों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया है.

जब तक एनएच-80 बनेगी, तब तक बाबूपुर मोड़ पर रहेगा क्रेन

जीरो माइल से सबौर होते हुए घोघा जाने वाली एनएच 80 का निर्माण कार्य चल रहा है. इसके पूरा होने तक बाबूपुर मोड़ पर एक क्रेन की व्यवस्था रहेगी, जो किसी वाहन के फंस जाने पर निकालने का काम करेगा. इसकी जिम्मेदारी राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दी गयी है.

विक्रमशिला सेतु की खराब लाइट बदलेगी

विक्रमशिला सेतु पर कई स्थानों पर लाइट खराब हो गयी है. इस कारण रात में वाहनों के आवागमन में समस्या हो रही है. इस संबंध में राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया है कि पुल पर रोशनी व्यवस्था का सर्वे करायेंगे और शीघ्र उसकी मरम्मत कराने व बदलने आदि का काम करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel