9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news टीएलएम मेला में अंकों का तारामाची व ककहरा की घिरनी आकर्षण का केंद्र

संकुल संचालक रवि कुमार रजक के नेतृत्व में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया

कहलगांव प्रखंड के उत्क्रमित उमावि बसकोला सीआरसी में शुक्रवार को संकुल संचालक रवि कुमार रजक के नेतृत्व में संकुल स्तरीय टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन किया गया. संकुल अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने स्वयं निर्मित टीएलएम को प्रदर्शित किया. आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रोचक तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को प्रतिस्पर्धी माहौल देकर उन्हें सृजनशील बनाना है. बच्चों को भाषा और संख्या ज्ञान को आसान व रोचक तरीके से सिखाने के लिए शिक्षक स्वयं निर्मित आकर्षक शिक्षण अधिगम सामग्री टीएलएम का उपयोग अपने वर्ग कक्ष में करते हैं, जिससे बच्चे रोचक तरीके से आनंददायक माहौल में आसानी से किसी भी अवधारणा को सीख लेते हैं. प्रावि मिर्धाचक आदिवासी टोला की शिक्षिका मोनिका कुमारी निर्मित संख्याओं का जादू, अंकों का तारामाची, ककहरा की घिरनी पर आधारित टीएलएम आकर्षण का केंद्र रहा और उन्हें प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. दूसरे स्थान पर प्रावि देवीपुर के मनोज कुमार सिन्हा और तीसरे स्थान पर प्रावि टिकलुगंज के आकाश कुमार आर्यन रहे. आयोजन में प्रावि टिकलुगंज के राजीव रंजन, चांदनी चौक की रोजी कुमारी, मिर्धाचक आदिवासी टोला की मोनिका कुमारी, देवीपुर के संतोष कुमार सिन्हा, जहानाटीकर प्रावि के कपिल देव सिंह, मवि नंदलालपुर के मिथुन कुमार, बसकोला के राजेश कुमार व मवि बनसप्ती के अनिल राज ने अपने टीएलएम को प्रदर्शित किया. मेले में सम्मिलित होने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मौके पर प्रबंधन एवं समन्वय समिति के सदस्य अनिल कुमार दास, राजेश कुमार, निर्णायक मंडली के सदस्य चंद्र मोहन कुमार, अर्जुन केशरी, चंद्रकांत यादव, दिपेश लाल के साथ दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी.कार्यक्रम को सफल बनाने में उवि बसकोला के शिक्षक राजेश कुमार, कुणाल कुमार, सुदर्शन कुमार, जोसेफ व आनंद कुमार ने सक्रिय भूमिका निभायी.

निपुण टीएलएम 3.0 मेले में प्रावि भ्रमरपुर की दर्पण कुमारी प्रथम

नारायणपुर ललित नारायण मिश्र बालिका इंटर विद्यालय भ्रमरपुर में शुक्रवार को सीआरसी स्तरीय निपुण टीएलएम मेला 3.0 का आयोजन हुआ. बच्चों के लिए रचनात्मक व शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित प्रतियोगिता हुई. डाॅ कुमार चंदन ने बताया कि सीआरसी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय गौरी टोला भ्रमरपुर की दर्पण कुमारी को प्रथम, द्वितीय स्थान पर संयुक्त रूप से अरुणावती कन्या मवि भ्रमरपुर की छात्रा आस्था कुमारी व सृष्टि कुमारी रही. मवि सतियारा के छात्र अनुराग कुमार व आदर्श कुमार संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किये. माॅडल का चयन निर्णायक मंडल ने किया. सभी को पुरस्कार व सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जायेगा. निर्णायक सीआरसी संचालक डॉ कुमार चंदन, सहायक शिक्षक पवन कुमार शर्मा, अमन कुमार, अरविंद कुमार ठाकुर व शालिनी कुमारी थी. कार्यक्रम को सफल बनाने में आफताब आलम, गार्गी पाटिल, पुष्पा कुमारी, मनोरंजन कुमार, राहुल कुमार, अंजर हसनैन, प्रवीण कुमार, अनुराधा गीतिए व सैकड़ों छात्राएं सक्रिय रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel