सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने शुक्रवार को रेफरल अस्पताल, प्रखंड कृषि कार्यालय, अंचल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कर्मियों की उपस्थिति, कार्यप्रणाली और कार्यालयों में चल रही योजनाओं की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की. रेफरल अस्पताल निरीक्षण के दौरान विधायक ने चिकित्सकों और कर्मियों की उपस्थिति पंजी देखी तथा ड्यूटी रोस्टर का अवलोकन किया. स्वास्थ्यकर्मियों ने डॉक्टरों की कमी की शिकायत की, जिस पर उन्होंने इस संबंध में लिखित प्रतिवेदन देने को कहा. विधायक ने वार्ड में भर्ती महिला मरीजों से दवा, भोजन और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. सब कर्मचारी समय पर उपस्थित होकर निष्ठा से काम करें. डॉक्टरों की कमी पर उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर मुद्दा उठाने और विधानसभा में भी मामला रखने की बात कही. प्रखंड कृषि कार्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि किसानों को मिलने वाला लाभ अंतिम किसान तक पहुंचे. कहा किसान का हक मारने वालों को नौकरी छोड़नी पड़ेगी. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मिनी किट और बीज वितरण की जांच की जाएगी. विधायक ने कहा कि वे भी किसानों से पूछताछ कर यह सत्यापित करेंगे कि उन्हें बीज मिला है और उन्होंने अपने खेतों में बोया है या नहीं.
अंचल कार्यालय में बिचौलियों पर सख्ती
अंचल कार्यालय निरीक्षण के दौरान विधायक ने सीओ को सख्त निर्देश दिया कि जनता के हित में पूरी ईमानदारी से कार्य किया जाए. उन्होंने कहाबाहरी व्यक्ति का इंटरफेयर बर्दाश्त नहीं होगा. किसी भी फाइल पर दूसरे की लिखावट या बिचौलियों की भूमिका स्वीकार्य नहीं. कर्मचारी की कमी हो तो इसकी जानकारी देने को कहा. बीडीओ से पंचायतों में चल रही योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली गई. कुछ योजनाओं की जांच कराने की बात भी कही गई. निरीक्षण के दौरान एनडीए कार्यकर्ता मिथलेश चन्द्रवंशी मौजूद थे.
किसान सलाहकारों की बैठक में शामिल हुए विधायक
कृषि भवन सभागार में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्यम राज की अध्यक्षता में किसान सलाहकारों की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मौजूद थे. विधायक ने सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही योजनाओं, अनुदानों और सुविधाओं की समीक्षा की तथा इनके समय पर पारदर्शी वितरण पर जोर दिया. बीएओ सत्यम राज ने किसान से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की और सलाहकारों को बेहतर समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में दर्जनों किसान सलाहकार एवं कोऑर्डिनेटर उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

