सुलतानगंज जनसंसद संरक्षक अजीत कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रस्तावित मरीन ड्राइव परियोजना के मौजूदा स्वरूप पर विचार कर आबादी व मेला क्षेत्र से दूर बनाने की मांग की है. जनसंसद के संरक्षक द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि क्षेत्रवासियों को मरीन ड्राइव बनने की खुशी तो है, लेकिन इसके वर्तमान डिजाइन से उनकी निजता, सुरक्षा, आजीविका और स्थानीय विरासत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. पत्र में बताया गया है कि प्रस्तावित फ्लाईओवर आबादी के अत्यधिक निकट होने से लोगों की निजी जिंदगी प्रभावित होगी और शोर व प्रदूषण में बढ़ोतरी की आशंका है. अजगैवीनाथ मंदिर के सौंदर्य पर भी इसके नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना है. सुझाव है कि सड़क निर्माण मंदिर, मस्जिद, घाट, कब्रिस्तान, श्मशान तथा मेला क्षेत्र से दूर और गंगा के किनारे किया जाए, जिससे धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व सुरक्षित रहे. उन्होंने यह भी कहा कि नये डिजाइन से उपजाऊ खेतों पर संकट आएगा और किसानों की आजीविका प्रभावित होगी, जबकि अभी तक इस संबंध में कोई सर्वेक्षण या वैकल्पिक समाधान प्रस्तुत नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि परियोजना पर पुनर्विचार कर कानून, न्याय और जनभावनाओं के अनुरूप उचित कदम उठाया जाए.
संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी मे छात्राओं का दबदबा
शाहकुंड बेलथू पंचायत के प्रखंड संसाधन केंद्र कपसौना में छात्र-छात्राओं में संकुल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं का दबदबा रहा. विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार की संभावना में कक्षा छह से आठ में मवि बेलथू की छात्रा लक्ष्मी कुमारी, अमीषा कुमारी, स्वाति कुमारी, पूजा कुमारी ने प्रथम और कक्षा नवम से मवि बेलथू की छात्रा पूजा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की. क्विज प्रतियोगिता में कक्षा छह से आठ में मवि कपसौना की छात्रा स्वाति कुमारी और कक्षा नौ से 12 में उमावि बेलथू की छात्रा शिवानी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

