Tatkal Tickets, ललित किशोर मिश्र: ट्रेनों के तत्काल टिकट को दलालों के कब्जे से मुक्त करने की दिशा में रेलवे ने ठोस कदम उठाया है. अब तत्काल टिकट के लिए आधार व मोबाइल नंबर के साथ रेलवे काउंटर तक पहुंचना होगा. यात्री का परिजन भी टिकट कटा सकता है. काउंटर पर आधार कार्ड पर जो नंबर है, उसपर ओटीपी आयेगा. इसे फीड करने के बाद टिकट मिल पायेगा. इस नयी व्यवस्था को लेकर पूर्व रेलवे कोलकाता के अधिकारी ब्रज किशोर शर्मा ने 15 दिसंबर को आदेश जारी किया गया है. यह व्यवस्था मालदा डिवीजन के भागलपुर समेत सभी स्टेशनों पर लागू हो गया है.
आने वाले दिनों में अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए भी लागू होगा नियम
फर्स्ट फेज में यह नियम विक्रमशिला एक्सप्रेस, जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस, अंग एक्सप्रेस व एलटीटी एक्सप्रेस में लागू हो गया है. आने वाले दिनों में अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में लागू होगा. इन चार ट्रेनों में अब नये नियम के तहत ही तत्काल टिकट मिलेगा. इन चारों ट्रेनों में करीब-करीब रोजाना वेटिंग रहता है. विक्रमशिला और जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस हर दिन चलती है. एलटीटी और अंग एक्सप्रेस हर दिन नहीं चलने वाली ट्रेन है. इसके बाद भी कंफर्म टिकट नहीं मिलता है.
टिकट दलालों पर कसेगा नकेल
तत्काल टिकट योजना का लाभ सामान्य यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है. दलालों की वजह से तत्काल टिकट के लिए रात से नंबर लगाये बैठे लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने से कई यात्री लौटे
इन चारों ट्रेनों में मंगलवार को कई लोगों को तत्काल टिकट नहीं मिल पाया. नंबर आने के बाद भी टिकट नहीं मिल पाया. इसका कारण कुछ लोगों का आधार नंबर से मोबाइल नंबर जुड़ा नहीं था. इससे वो मायूस होकर लौट गये. काउंटर पर उन्हें जानकारी दी गयी कि आधार से मोबाइल नंबर जोड़ लें, नहीं जोड़ने पर तत्काल टिकट नहीं बन पायेगा.
मालदा डिवीजन के जनसंपर्क पदाधिकारी रसराज माजी ने बताया कि ट्रेनों के तत्काल टिकट पर दलालों के कब्जे से मुक्त करने के लिए रेलवे ने कड़ा उपाय किया है. मंगलवार को आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने के कारण कई यात्रियों को काउंटर से लौटना पड़ा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में शुरू होगा बुलडोजर एक्शन, 12 अवैध घरों पर होगी कार्रवाई

