प्रतिनिधि, सुलतानगंज
मानदेय और पीएफ राशि के भुगतान की मांग को लेकर नप के सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है. शहर में एक सप्ताह से सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. सफाई नहीं होने से शहर में जगह-जगह कूड़ा पड़ा हुआ है. चारों ओर गंदगी फैल गयी है. मालूम हो कि नप के गंगाघाट पर हजारों श्राद्धालु प्रतिदिन गंगा स्नान करने आते हैं. गंगा घाट पर सफाई नहीं होने से कचड़ा जमा हो रहा है. सफाई कर्मियों ने बताया कि हमलोगों के साथ सफाई एजेंसी मनमानी करती है. समय पर मजदूरी का पैसा कभी नही देते हैं. नपं प्रशासन हर माह समय पर एजेंसी को राशि का भुगतान कर रहे हैं. हड़ताल समाप्त कराने की कोई पहल नहीं की गयी. नप में एजेंसी के आगे अधिकारी पंगु है. मजदूरों का पैसा पहले भी गबन किया गया. जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इधर, सभापति राजकुमार गूड्ड ने बताया कि सफाइकर्मियों की हड़ताल से शहर में गंदगी फैल रही है. एजेंसी को हटाने के लिये बोर्ड के बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है. सफाइकर्मियों की मांग उचित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

