सुलतानगंज की बेटी साक्षी मिश्रा को पटना में वर्ल्ड होम्योपैथिक सेमिनार कांग्रेस 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को लेकर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सुलतानगंज के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अजय कुमार मिश्रा की सुपुत्री साक्षी मिश्रा को होम्योपैथिक जगत के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रामजी सिंह ने बीएचएमएस अंतिम वर्ष की छात्रा साक्षी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया. शहर और जिले में ख़ुशी का माहौल है. डॉ बी साहनी के 100वीं वर्षगांठ पर दो दिवसीय सेमिनार वर्ल्ड होम्योपैथिक सेमिनार कांग्रेस 2025 का आयोजन पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में किया गया था. सेमिनार में मरीज के स्वास्थ्य संबंधित केस डील किया. सेमिनार में एक कैबिनेट मंत्री सहित एनआइएच कोलकाता के डायरेक्टर डॉ सुभाष सिंह, डॉ आनंद चतुर्वेदी, फॉर्मर प्रेसिडेंट ऑफ सीसीएच डॉ रामजी सिंह, डॉ रजत द्विवेदी व कई प्रसिद्ध चिकित्सक शामिल थे. सेमिनार से डॉक्टरों और होम्योपैथिक मेडिकल छात्रों में उत्साह का माहौल था, जो होम्योपैथी को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे.
महाशिवरात्रि जुलूस में डीजे का प्रयोग, पुलिस ने की कार्रवाई
महाशिवरात्रि पर नवगछिया थाना क्षेत्र में जुलूस के दौरान ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त नजर आया. बुधवार शाम को नवगछिया थाना की गश्ती टीम जब महाराज जी चौक के पास भ्रमणशील थी, तब जुलूस में तेज आवाज में डीजे का प्रयोग किया जा रहा था. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही दो डीजे सेट जब्त कर लिया. डीजे अनुज्ञप्तिधारी, वाहन मालिक सह चालक व डीजे संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी. पुलिस प्रशासन ने साफ किया कि धार्मिक आयोजनों के दौरान लाउडस्पीकर अधिनियम का सख्ती से पालन होगा. नवगछिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि शंकर सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने व ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए यह कार्रवाई की गयी है. उन्होंने जनता से अपील की है कि कानून का पालन करें और शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं. प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कदम केवल कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उठाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है