भागलपुर
टीएमबीयू के पीजी दर्शनशास्त्र विभाग के कैंपस में छात्र-छात्राओं ने चंदा कर दर्शन वाटिका तैयार किया है. इसमें विवि प्रशासन की तरफ से कोई सहयोग नहीं किया गया है. वाटिका में फूल सहित कई सजावट वाले पौधे लगाये गये हैं. दूसरी तरफ विवि कैंपस स्थित टीएमबीयू का गार्डन सुख रहा है. जगल-झाड़ उगने लगे हैं. दरअसल, टीएमबीयू में कई योजना को लेकर घोषणा की गयी है. कुलपति के आदेश भी जारी हो जाते हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता है. कुलपति प्रो जवाहर लाल ने दिसंबर में ही विवि गार्डन के सौंदर्यीकरण को लेकर गार्डन समिति गठित की गयी थी. कमेटी के सदस्य प्रो पवन कुमार सिन्हा व डॉ विवेक कुमार सिंह को बनाया गया था. यह कमेटी वर्ष 2024 में 21 दिसंबर को गठित की गयी थी, लेकिन इससे कुछ लाभ नहीं हुआ है.
36 छात्र-छात्राओं ने गार्डन के लिए दिए दो-दो सौ रुपये
विवि के पास पैसे की कमी नहीं, पर गार्डन की स्थिति बेहाल
विवि के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. इसके बाद भी कैंपस के गार्डन की स्थिति बेहाल है. हालत यह है कि गार्डन में जगह-जहग जंगली पौधे उग आये हैं. देखरेख की अभाव में कुछ पौधे भी सुख चुके हैं. जबकि एक समय में विवि का गार्डन छात्र-छात्राएं, शिक्षकों, कर्मचारियों व बाहर से काम कराने आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता था. हर कोई गार्डन में लगे फूलों के साथ फोटो खींचने के लिए मजबूर हो जाते थे.दर्शनशास्त्र विभाग के छात्रों ने कहा –
राकेश कुमार, छात्र
पर्यावरण से संबंधित एक पेपर की पढ़ाई होती है. इससे प्रेरणा पाकर वाटिका तैयार किया है. अक्षय आनंद, छात्रपैकेट मनी को इधर-उधर खर्च कर देते है. सभी छात्रों ने निर्णय लिया कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वाटिका तैयार किया जाये.
रीतू रंजन, छात्रा
वाटिका तैयार करने में हेड व शिक्षकों का काफी सहयोग मिला. उनके मौजूदगी में तैयार किया गया है. सोनाली कुमारी, छात्राबोले हेड व शिक्षक –
वाटिका तैयार कर छात्रों ने सराहनीय कार्य किया है. इसे और बेहतर बनाया जायेगा. आने वाले दिनों में कुर्सी आदि की व्यवस्था की जायेगी.
प्रो एसडी झा, विभागाध्यक्षपर्यावरण संरक्षण हम सब की प्रथम जिम्मेदारी है. हम सबसे पहले पृथ्वी के वासी हैं. इसलिए मदर अर्थ के प्रति हमारा दायित्व प्रथम है. छात्रों ने बढ़िया काम किया है.
डॉ राहुल कुमार, शिक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

