साइबर अपराध पर सख्ती और पुलिस व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एसपी नवगछिया प्रेरण कुमार ने साइबर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण में एसपी ने थाना परिसर, पुलिसकर्मियों के आवास, थाना सिरिस्ता और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने थाना में संधारित पंजियों का अवलोकन कर उन्हें अद्यतन रखने के निर्देश दिया, ताकि किसी शिकायत या मामले की त्वरित जांच में देरी न हो.
साइबर अपराधों पर कड़ी नजर रखने व मामलों के त्वरित निष्पादन का निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने साइबर पोर्टल पर दर्ज कांडों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने विशेष रूप से ऑनलाइन ठगी, हैकिंग, पर्सनल डाटा के दुरुपयोग, बुलिंग और ऑनलाइन धमकियों से जुड़े मामलों पर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में पुलिस को हाईटेक तकनीकों का उपयोग कर अपराधियों को जल्द पकड़ना होगा. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह आम नागरिकों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें, ताकि वह किसी ऑनलाइन धोखाधड़ी से बच सके. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मु ) सह थानाध्यक्ष साइबर मनोज सुमन, प्रशिक्षु डीएसपी मो इश्तेखार अहमद अंसारी, इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार, इंस्पेक्टर मनोज कुमार, इंस्पेक्टर सतीश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.होली पर अवैध हथियार से गोली फायरिंग का वीडियो वायरल
होली पर नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में अवैध हथियार से गोली फायर करने का एक वीडियो वायरल हो गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर सचिन किंग नामक फेसबुक आइडी से अपलोड किया गया है, जिसमें युवक हथियार से फायरिंग कर रहा है. साथ ही उसने अवैध हथियार के साथ अपनी फोटो पोस्ट किया है. वीडियो वायरल होने के बाद नवगछिया पुलिस प्रशासन ने सक्रियता दिखाई और नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने परवत्ता थाना को इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये. एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि आरोपित युवक की पहचान की जा चुकी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस प्रशासन ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए कहा है कि अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जायेगी. वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है