बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र एनएच-31 पर सोमवार की देर रात करीब 12 बजे तेज गति से आ रहे दो बाइक सवार ने डिवाइडर में धक्का मार दिया. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही सैनिक कर मौत हो गयी, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. झंडापुर पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जेएलएनएमसीएच भेज घायल युवक को बिहपुर सीएचसी ले गयी. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए मायागंज रेफर कर दिया. मृतक नारायणपुर प्रखंड नगरपाड़ा पूरब पंचायत के वार्ड 13 भ्रमरपुर के स्व रामशरण कुंवर का पुत्र सैनिक मुकुंद कुमार(38) व दूसरा युवक मुकुंद कुमार का फुफेरा भाई खगड़िया जिला अंतर्गत भरतखंड का पवन चौधरी घायल है. मुकुंद कुमार थल सैनिक था. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. पत्नी मोनी कुमारी, माता सुधीरा देवी समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. मुकुंद कुमार सात भाई बहनों में चौथे स्थान पर था. ग्रामीण राकेश चौधरी ने बताया कि मुकुंद कुमार सोमवार को अपनी बहन के घर तेलघी गया था. देर रात अपने घर भ्रमरपुर लौटने के क्रम में बगड़ी पुल के पास वह सड़क हादसे का शिकार हो गया. मुकुंद की एक वर्ष पूर्व खगड़िया जिले के भरसो गांव में शादी हुई थी. पत्नी बार-बार बदहवास हो रही थी. आसपास की महिलाएं पानी का छींटा मार कर उसे होश में ला रही थी. होश आते वह दहाड़ मार मृतक के पास भागलपुर जाने के लिए भागने लगती थी. भाजपा नेता सौरभ कुंवर ने बताया कि मुकुंद पिता का अंतिम संस्कार करने आया था. पत्नी का दहाड़ से वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयी. बिहपुर भाजपा विधायक सह सचेतक ई कुमार शैलेंद्र घटना की जानकारी मिलते ही मायागंज अस्पताल पहुंच गहरा दुख प्रकट किया है. थानाध्यक्ष विश्वबंधु ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है