9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: बांका व भागलपुर में सड़क पर दिखा मौत का तांडव , बस-ट्रक और स्कॉर्पियो से कुचलकर कई लोगों की मौत..

बिहार के बांका और भागलपुर में अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हो गयी. जबकि कई लोग जख्मी हो गये. भागलपुर में विक्रमिशला सेतु पर एक बाइक पर सवार दंपति को बस ने कुचल दिया. जबकि बांका में कई लोगों की मौत वाहन की चपेट में आकर हो गयी.

बिहार में बुधवार को भी रफ्तार का कहर देखने को मिला. बांका और भागलपुर में सड़क हादसों में लोगों की मौत हुई. जबकि कई लोग जख्मी हो गए. बांका में छात्र समेत तीन लोगों की मौत अलग-अलग सड़क हादसों में हुई. जबकि भागलपुर में एक दंपति को बस ने रौंद दिया जिससे बाइक पर सवार महिला की मौत हो गयी. जानिए सड़क हादसों की घटना को…

बांका में कंटेनर के धक्के से साइकिल सवार बुजुर्ग की हुई मौत

बांका के बौंसी- भागलपुर नेशनल हाइवे पर श्याम बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में 66 वर्षीय बुजुर्ग की कुचलने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर गांव निवासी मोती कापरी श्याम बाजार में धान बेचकर साइकिल से घर की ओर लौट रहा था. श्याम बाजार प्रवेश के ठीक पहले पुलिया के समीप कंटेनर की ठोकर से साइकिल सवार बुजुर्ग नीचे गिर पड़ा. इसके बाद कंटेनर ने उसे बुरी तरह से रौंद दिया. घटना में मृतक का सिर और एक पैर बुरी तरह से कुचला गया है. घटना के बाद कंटेनर चालक और खलासी कंटेनर छोड़कर फरार होने में सफल रहे. पुलिस ने वाहन को जब्त कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.

बांका में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने युवक को रौंदा, मौत

बांका के बौंसी में नगर पंचायत के बाजार अंतर्गत सिराय वार्ड के रहने वाले बलराम कुमार यादव की मौत सड़क हादसे में हो गयी. बुधवार की देर शाम को यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि युवक सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान डैम रोड़ की ओर से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे कुचल दिया. युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास के लोगों ने उसे फौरन रेफरल अस्पताल पहुंचाया. जहां से उसे रेफर किया गया. युवक की मौत की सूचना आयी है.

बांका में तेज रफ्तार बाइक से हादसा, पीछे बैठे छात्र की मौत

बांका के जयपुर-जमदाहा मुख्य मार्ग पर जयपुर थाना क्षेत्र के पलनियां मोड़ पर बुधवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कटोरिया के मालबथाना गांव निवासी रौशन यादव के पुत्र रमेश कुमार(14 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि जमदाहा हाई स्कूल के छात्र रमेश अपने दोस्त मनीष कुमार के साथ स्कूल से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था. रमेश बाइक पर पीछे बैठा था. अचानक पलनियां मोड़ पर तेज रफ्तार और तीखे मोड़ की वजह से बाइक का संतुलन मनीष खो बैठा और बाइक सड़क किनारे पीलर को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गयी. दोनों छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. रमेश की मौत हो गयी.

Also Read: जाति गणना को राष्ट्रीय मुद्दा बनाएगा I.N.D.I.A गठबंधन, नीतीश-लालू के इन बयानों से पहले ही मिल गए थे संकेत…
भागलपुर में विक्रमशिला सेतु पर बस ने दंपति को रौंदा, पत्नी की मौत

भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर बस ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार पति घायल हो गया और पत्नी की मौत हो गयी. मृतका मधेपुरा जिला के भराही थाना हनुमान नगर चौराह के संजय यादव की पत्नी ललिता देवी है. घायल संजय यादव ने बताया कि दोनों बेटी की सास समधन के श्राद्ध कर्म के बाद गंगा स्नान करने महादेवपुर घाट जा रहे थे. रास्ता मालूम नहीं होने से गलती से पुल पर चढ़ गये. मेहर रानी बस पूर्णिया से भागलपुर जा रही थी. पुल के पाया नंबर 35 के पास बस ने पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को परवत्ता थाना की पुलिस इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अस्पताल में ललिता देवी की चिकित्सक ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया. घायल संजय यादव का उपचार किया. घायल की गंभीर हालत को देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. पुलिस ने अनुमंडल अस्पताल में ही महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. मृतका का देवर विजुल यादव के बयान पर परवत्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बस के ड्राइवर को आरोपित बनाते हुए लापरवाही से गाड़ी चलाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. घटना के पश्चात ड्राइवर भागने में सफल रहा.

बांका में अज्ञात वाहन ने बाइक व साइिकल में मारी टक्कर, तीन घायल

बांका के कटोरिया-चांदन पक्की सड़क पर तुर्की मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन द्वारा मोटर साइकिल और साइकिल सवार को धक्का मारने से तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. चांदन पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय के मंडल टोला निवासी अनिल मंडल और बादल मंडल एक मोटर साइकिल, जबकि अवनी राउत अपनी साइकिल से पक्की सड़क किनारे से जा रहा था. तभी तुर्की मोड़ के तीखे मोड़ पर पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को धक्का मार दिया. हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को चांदन पीएचसी में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को देवघर रेफर कर दिया गया है. जख्मी अनिल मंडल व अवनी राउदत की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

बांका में अनियंत्रित ट्रक ने तोड़ी बैरिकेडिंग, टला बड़ा हादसा

बांका जिला के कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग पर जमुआ मोड़ पर दरभाषण नदी पुल पर एक अनियंत्रित ट्रक बैरिकेडिंग तोड़ने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हालांकि घटना के दौरान पुल पर कांवरियों या स्थानीय ग्रामीणों का आवागमन नहीं रहने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. दुर्घटना की सूचना के उपरांत पहुंची कटोरिया पुलिस ने ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel